मध्‍यप्रदेश

MP: पेड़ से टकराई बोलेरो, 5 लोगों की मौत, 8 घायल

टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले में बोलेरो (Bolero) पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत (Death) हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए हैं. घायल लोगों में चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी (Medical College Jhansi) रेफर किया गया है. मरने वालों में वाहन चालक सहित दो महिलाओं के नाम शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक घटना जतारा टीकमगढ़ मार्ग के किटाखेरा गांव की है.

दरअसल मवई निवासी एक ही परिवार के 13 लोग अपनी बोलेरो गाड़ी से जतारा थाना क्षेत्र के राजनगर गांव एक गमी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे कि इससे पूर्व ही टीकमगढ जतारा मार्ग पर किटाखेरा गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से बोलेरो टकरा गई, जिससे उसमें सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 8 लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं.


घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां 4 घायलों की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया और शेष चार लोगों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. मरने वालों में बोलेरो चालक विनोद राजपूत सहित मोतीलाल, राजेश, गुडडी बाई और प्रेमबाई राजपूत के नाम शामिल हैं, जो सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

बता दें कि हादसा इतना दर्दनाक था कि पेड़ से टकराने के बाद बोलेरो के परखचे उड़ गए. दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी की एक वीडियो सामने आई है जिससे हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. गमी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे इस परिवार के घर में ही मातम फैल गया है. जहां 5 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 4 की स्थिति भी काफी गंभीर बताई जा रही है.

Share:

Next Post

CM शिवराज पर चढ़ा होली का खुमार, सीएम हाउस में मनाया गया जश्न

Wed Mar 8 , 2023
भोपाल: देशभर में आज होली (Holi 2023) का जश्न मनाया जा रहा है. इस त्योहार पर सीएम शिवराज (CM Shivraj) भी होली के रंग में रंगे नजर आए. बता दें कि आज मध्यप्रदेश के सीएम हाउस (CM House) में होली का जश्न मनाया गया. इस जश्न में आम लोग और बीजेपी के कार्यकर्ता भी मौजूद […]