बड़ी खबर

दूसरी बार मुख्यमंत्री बने माणिक साहा, शपथ समारोह में मौजूद रहे PM मोदी

त्रिपुरा: त्रिपुरा में माणिक साहा की अगुवाई वाली मंत्रिपरिषद् ने आज विवेकानंद मैदान में पद और गोपनीयता की शपथ ली. माणिक साहा लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. रतन लाल नाथ, प्रणजीत सिंघा रॉय और सांतना चकमा ने त्रिपुरा में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.

शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा भी शामिल हुए. बीजेपी नीत सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ये नेता पहले ही त्रिपुरा पहुंच गए थे.

बीते तीन दशकों में यह पहली बार है कि त्रिपुरा में किसी गैर वाम सरकार ने सत्ता में वापसी की है. बीजेपी की त्रिपुरा इकाई के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा कि हमें उम्मीद है कि दूसरी बार सत्ता में आई भाजपा सरकार जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेगी.


बीजेपी ने 32 सीटों पर जीत दर्ज की
साल 1988 में कांग्रेस-टीयूजेएस ने वाम दल को परास्त करके त्रिपुरा में सरकार बनाई थी, लेकिन यह गठबंधन साल 1993 में वाम दल से हार गया. 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा में बीजेपी ने 32 सीट पर जीत दर्ज की है, जबकि इसकी सहयोगी इंडिजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) को एक सीट मिली है.

माकपा-कांग्रेस ने किया बहिष्कार
वाममोर्चा के एक वरिष्ठ नेता रखाल मजुमदार ने बताया कि विपक्षी दलों मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (MKP) और कांग्रेस ने राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा के विरोध में बीजेपी-आईपीएफटी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया.

Share:

Next Post

‘मनीष सिसोदिया की हत्या करना चाहती है BJP’ आम आदमी पार्टी ने लगाए बड़े आरोप

Wed Mar 8 , 2023
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आशंका जताई कि बीजेपी सिसोदिया की हत्या करा सकती है. उन्होंने कहा कि सिसोदिया को जेल भेजने के पीछे बड़ा षड़यंत्र है. होली के दिन आकस्मिक प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर यह आशंका […]