बड़ी खबर

10 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

1. कोयंबटूर धामके मामले में एक्‍शन में आई NIA, तमिलनाडु में 45 ठिकानों पर कर रही छापेमारी

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एनआईए का एक और एक्शन देखने को मिल रहा है. तमिलनाडु में 45 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी (raid) चल रही है. इसमें कोयंबटूर के 21 ठिकानें शामिल हैं. माना जा रहा है कि एनआईए की यह कार्रवाई कोयंबटूर में कार में हुए सिलेंडर विस्फोट (cylinder explosion) मामले की जांच से जुड़ी हुई है, क्योंकि बीते दिनों कोयंबटूर विस्फोट (coimbatore blast) मामले में एनआईए ने जांच के लिए मामला दर्ज किया था और कार्रवाई शुरू की थी. 30 अक्टूबर को एनआईए यानी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में कार में हुए सिलेंडर विस्फोट मामले की जांच आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी थी. 23 अक्टूबर को शहर के एक मंदिर के सामने हुई इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. पुलिस ने कहा था कि एनआईए के एसपी श्रीजीत के नेतृत्व में एनआईए अधिकारियों की एक टीम ने मौके पर जाकर मंदिर के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और सबूत एकत्र किए.

 

2. यूक्रेन के सामने पीछे हटने पर मजबूर हुआ रूस, खेरसॉन से सेना वापस बुलाने का आदेश

रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच में युद्ध (war) 9 महीने लंबा खिच चुका है. अभी भी स्थिति जमीन पर विस्फोटक बनी हुई है और दोनों तरफ से आक्रमण हो रहा है. लेकिन इन 9 महीनों में पहली बार रूस सही मायनों में बैकफुट पर नजर आया है. उसकी तरफ से खेरसॉन (Kherson) से अपनी सेना को वापस बुलाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. ये वहीं इलाका है जहां पर एक वक्त रूसी सेना (Russian army) ने अपना कब्जा जमाया था. असल में रूस की सरकारी मीडिया में ये खबर चल रही है कि रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने अपनी सेना को खेरसॉन से पीछने हटने के लिए कह दिया है. इसकी जगह सेना को पूर्वी हिस्से में मोर्चा संभालने के आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा है कि हम इस समय अपने सैनिकों की जान बचाएंगे. उन्हें पश्चिमी इलाके में यूं सक्रिय रखना जानलेवा साबित हो सकता है. इससे अच्छा हम उनका दूसरे इलाकों में इस्तेमाल कर सकते हैं. Gonzo blog में तो यहां तक कहा गया है कि ये फैसला कितना भी दर्द देने वाला क्यों ना हो, लेकिन अब इस इलाके को छोड़ना ही पड़ेगा. हां ये रूसी आर्मी के इतिहास में एक काला दिन है, लेकिन ये फैसला जरूरी है.

 

3. ट्विटर ने प्रधानमंत्री मोदी समेत कई मंत्रियों के अकाउंट्स को दिया ‘Official’ लेबल, फिर कुछ ही देर में हटा दिया

ट्विटर (Twitter) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) समेत कई और मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं के हैंडल में “Official” लेबल जोड़ा. हालांकि कुछ देर बाद ही ट्विटर ने यह लेबल हटा दिया. ट्विटर ने पीएम और गृहमंत्री के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सचिन तेंडुलकर के ट्विटर हैंडल पर भी लेबल जोड़ दिया था. वैसे ट्विटर यह फीचर इसलिए जोड़ रहा है ताकि ट्विटर ब्लू अकाउंट और वेरिफाइड अकाउंट के बीच अंतर किया जा सके. ऐसा कहा जा रहा है कि जिन Verified Twitter Handle के नीचे “Official” लिखकर आ रहा है, उनसे 8$ नहीं लिए जाएंगे, लेकिन जब तक फीचर आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं हो जाता, इसपर कुछ कहा नहीं जा सकता है. फिलहाल कंपनी या एलॉन मस्क ने इस official टैग को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है. आने वाले समय में इसपर ज्यादा जानकारी आ सकती है.

 


 

4. मालदीव में आग लगने से बड़ा हादसा, 9 भारतीय वर्कर्स समेत 10 लोगों की मौत

मालदीव की राजधानी माले (Male, capital of Maldives) से एक बुरी खबर आई है. माले में विदेशी श्रमिकों के लिए बने आवासों में आज यानी गुरुवार को आग लग गई, जिसमें 10 लोगों की जलकर मौत हो गई. इस हादसे में मरने वाले 10 लोगों में 9 भारतयी वर्कर्स शामिल हैं. आग लगने की इस घटना में अभी कुछ लोग घायल भी हुए हैं. अधिकारियों ने कहा कि आग में नष्ट हुई एक इमारत की ऊपरी मंजिल से 10 शव बरामद किए गए. बताया गया कि इस इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर एक गैरेज था और उसी में आग लगने के बाद पूरी इमारत इसके चटेप में आ गई और देखती ही देखते आग का गुब्बार आसमान में उठने लगा और चारों ओर चीख-पुकार मच गई.

 

5. गुजरात में भाजपा के 160 उम्मीदवारों का ऐलान, किसे-कहां से मिला टिकट; देखें पूरी लिस्ट

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP Candidate List) ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने अपने 160 प्रत्‍याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट की मानें तो भाजपा ने अपने 69 मौजूदा विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है और उन्हें टिकट दिया है. भाजपा ने अपनी इस कैंडिडेट लिस्ट में महिलाएं, अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों पर भी दांव आजमाया है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को उनके निर्वाचन क्षेत्र घाटलोढ़िया से उम्मीदवार बनाया गया है और कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं. पार्टी ने एक दिसंबर को पहले चरण में 89 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 84 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं और पांच दिसंबर को दूसरे चरण के चुनाव के लिए 93 सीटों में से 76 पर उम्मीदवारों की घोषणा की है.

 

6. ब्रिटिश सेना ने अफगानिस्तान में की 64 बच्चों की हत्या! इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

एक नई रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश सेना (British Army) ने अफगानिस्तान में 64 बच्चों की मौत के लिए मुआवजे का भुगतान किया है, जो कि रक्षा मंत्रालय द्वारा सार्वजनिक रूप से स्वीकार किए गए 16 बच्चों की मौत से चार गुना अधिक है. BBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूनाइटेड किंगडम स्थित चैरिटी एक्शन ऑन आर्म्ड वायलेंस (AOAV) ने पाया कि ब्रिटिश सरकार ने मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के मुआवजे में औसतन £1,656 ($1,894) का भुगतान किया. लंबे समय से अफगानिस्तान में रही ब्रिटिश सेना ने 2006-2014 के बीच अफगानिस्तान में 64 बच्चों की मौत का मुआवजा दिया है. हालांकि रिपोर्ट के अनुसार मारे गए बच्चों की संख्या 135 तक भी हो सकती है. इसके अतिरिक्त, एओएवी ने पाया कि अप्रैल 2007 और दिसंबर 2012 के बीच, 38 ऐसी घटनाएं हुईं जिनमें 64 बच्चों की मौत शामिल थी. साथ ही मारे गए बच्चों की औसत आयु छह वर्ष थी, और हवाई हमले को मृत्यु का सबसे आम कारण बताया गया है.

 


 

7. मुलायम की सीट से बहू डिंपल यादव ठोकेंगी ताल, सपा ने बनाया उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha seat in Uttar Pradesh) पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उम्मीदवार घोषित किया है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. यह सीट पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी. सपा मुख्यालय में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर मैनपुरी और रामपुर सीटों पर उम्मीदवारों पर चर्चा की थी. मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव के नतीजे का केंद्र और यूपी की सरकारों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि सत्ताधारी बीजेपी के पास पर बहुमत है, लेकिन इस सीट पर जीत 2024 के आम चुनाव में बीजेपी या सपा को मनोवैज्ञानिक लाभ जरूर पहुंचाएगी. मैनपुरी सीट पर यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रगतिशील समाज पार्टी के मुखिया और अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव क्या भूमिका निभाते हैं. शिवपाल ने राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी का पक्ष लिया था.

 

8. IND v ENG: भारत T20 World Cup की रेस से बाहर, 10 विकेट से सेमीफाइनल में जीता इंग्लैंड

भारत का T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के फाइनल में पहुचने का सपना चकनाचूर हो गया है. भारतीय फैंस फाइनल में भारत और पाकिस्तान के मैच की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन इंग्लिश टीम ने भारतीय अरमानों को किनारे लगाकर खुद फाइनल में जगह बना ली है. एलेक्स हेल्स और कप्तान जॉस बटलर की धमाकेदार पारी की बदौलत ऐडिलेड में खेले गए सेमीफाइलन मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ भारत का इस विश्व कप में सफर समाप्त हो गया और फाइनल मुकाबला रविवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होगा. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. भारत की शुरुआत थोड़ी धीमी रही और विकेट भी जल्दी ही गिर गए. केएल राहुल दूसरे ही ओवर 5 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार हो गए. कप्तान रोहित शर्मा भी 27 रन बनाकर आउट हो गए. भारत को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब सूर्यकुमार यादव सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि इसके बाद विराट और हार्दिक की जोड़ी ने टीम को संभाला. विराट कोहली ने एक बार फिर नॉकआउट मुकाबले में अर्धशतक लगाया, लेकिन बुरी खबर ये रही कि विराट 50 रन बनाते ही आउट हो गए. विराट ने 40 गेंदों में 50 रन बनाए.

 


 

9. बाबा रामदेव की इन 5 दवाओं के उत्पादन पर रोक, जानिए वजह

भ्रामक विज्ञापनों (deceptive advertisements) का हवाला देते हुए आयुर्वेद और यूनानी लाइसेंस अथॉरिटी (Ayurveda and Unani Licensing Authority), उत्तराखंड ने पतंजलि के उत्पादों को बनाने वाले दिव्य फार्मेसी को 5 दवाओं का उत्पादन रोकने को कहा है। ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, गॉइटर (घेघा), ग्लूकोमा और हाई कलेस्टरॉल के इलाज में इन दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है। इनका नाम है बीपीग्रिट, मधुग्रिट, थाइरोग्रिट, लिपिडोम और आईग्रिट गोल्ड। केरल के एक डॉक्टर केवी बाबू (Dr KV Babu) ने जुलाई में शिकायत की थी। उन्होंने पतंजलि के दिव्य फार्मेसी की ओर से ड्रग्स एंड मैजिक रेमिडीज (ऑब्जेक्शनेबल अडवर्टाइजमेंट) ऐक्ट 1954, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक ऐक्ट 1940 और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक रूल्स 1945 के बार-बार उल्लंघन का आरोप लगाया था। बाबू ने राज्य के लाइसेंसिंग अथॉरिटी (एसएलए) को 11 अक्टूबर को एक बार फिर ईमेल के जरिए शिकायत भेजी।

 

10. भारतीय छात्रों को रूस ने दिया बड़ा ऑफर

यूक्रेन और रूस (Ukraine and Russia) में महीनों से जंग चल रही है. 2022 की शुरुआत में ही Russia Ukraine War शुरू हुई थी. इस युद्ध ने न सिर्फ दोनों देशों, खासकर यूक्रेन में तबाही मचाई, बल्कि लाखों छात्रों (millions of students) का भी करियर बर्बाद कर दिया है. इनमें से कई भारतीय छात्र (Indian student) हैं जो यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. वॉर के कारण इन Indian Students को वापस भारत लौटना पड़ा. उनकी पढ़ाई रुक गई. नियमों के कारण इन्हें न तो भारत में एडमिशन मिल रहा है, न ही ये Ukraine वापस लौट पा रहे हैं. लेकिन अब इनके लिए बड़ी राहत की खबर आई है. ये छात्र Russia जाकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. खुद रूस ने सामने से आकर भारतीय छात्रों के लिए ये ऑफर दिया है. चेन्नई में रूस के कॉन्सुलेट जेनरल ओलेग अवदीव ने कहा, ‘जो भारतीय छात्र यूक्रेन छोड़ चुके हैं, वे रूस में अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. क्योंकि रूस का मेडिकल का सिलेबस भी यूक्रेन से मिलता जुलता ही है. ये स्टूडेंट्स वहां की स्थानीय भाषा भी जानते हैं, क्योंकि यूक्रेन में ज्यादातर लोग रूसी भाषा (Russian) ही बोलते हैं. इन छात्रों का रूस में स्वागत है.’

Share:

Next Post

यूनाइटेड कप का पहला संस्करण 29 दिसम्बर से, शीर्ष खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

Fri Nov 11 , 2022
लंदन। वार्षिक मिश्रित टीम टेनिस टूर्नामेंट (Annual Mixed Team Tennis Tournament) यूनाइटेड कप के पहले संस्करण (United Cup first edition) का आयोजन 29 दिसंबर से किया जाएगा, जिसका समापन 8 जनवरी को होगा। यह टूर्नामेंट ब्रिस्बेन, पर्थ और सिडनी में खेला जाएगा। टीम ग्रीस के साथ शीर्ष 16 देशों की प्रविष्टियां सामने आई हैं, जिसमें […]