इंदौर न्यूज़ (Indore News)

प्रदूषण फैलाने वाले 10 उद्योग होंगे बंद


इंदौर। कान्ह-सरस्वती नदी में मिलने वाले सभी आउटफॉल निगम द्वारा बंद करवाए जा रहे हैं तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी 10 उद्योगों को बंद करने के निर्देश जारी किए। बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी आरके गुप्ता ने जल प्रदूषण की निगरानी के लिए और सीईटीटी के लिए कार्यपालन यंत्री केपी सोनी के नेतृत्व में निरीक्षण दल गठित किया, जिसमें सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में 10 उद्योग दूषित जल परिसर के बाहर बहाते मिले। इनके बिजली कनेक्शन काटने के निर्देश दिए। इनमें तीन उद्योग मणि इंडस्ट्रीज, अर्शिता इंडस्ट्रीज और एमएम ब्राइट शामिल हैं। वहीं 7 अन्य उद्योगों को बंद करने के भी निर्देश दिए, जिनमें बीएस डायर्स, रफ एंड टफ, एनएस इंडस्ट्रीज, गुरुकृपा, बाबा इंडस्ट्रीज, इलेक्ट्रोप्लेटिंग और स्काय फूड्स के साथ मंगल विनायक कैम्प शामिल हैं।

Share:

Next Post

पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार 22वें दिन स्थिर

Tue Dec 29 , 2020
नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी के बावजूद देश में तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 22 वें दिन मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम आज 83.71 रुपये और डीजल का 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। सात दिसम्बर तक लगातार छह दिनों […]