जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

MP: मझौली में 100 एकड़ की गेहूं फसल आग में जलकर खाक 

जबलपुर। मझौली थानांतर्गत ग्राम पोला (Village Pola under Majhauli station) में खेत में खड़ी फसल में आग लग गई। कुछ ही देर में आग विकराल हो गई और लगभग सौ एकड़ के रकबे को अपनी चपेट में ले लिया, देखते ही देखते किसानों की मेहनत धू-धू कर जलने लगी, इस बीच किसानों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग विकराल रुप धारण कर चुकी थी, घटना की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड के वाहन पहुंच गए, जिन्होने आग पर काबू पाने के असफल प्रयास किये।

जानकारी के अनुसार, ग्राम पौला मझौली में सौ एकड़ के क्षेत्र में किसानों ने अपनी अपनी जगह खेतों पर फसल लगाई है, जहां पर मंगलवार दोपहर दो बजे के वक्त हाईटेंसन बिजली लाईन से अचानक आग लग गई, खड़ी फसल के एक हिस्से में लगी आग को बुझाने के लिए किसानों ने चारों ओर से पानी फेंकना शुरु कर दिया, लेकिन उस वक्त तक आग बढ़ती ही चली गई और सौ एकड़ के हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया, देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया, जिसकी लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगी। आसपास की ओर उठ रहे काले धुएं को देखकर आसपास के किसान भी पहुंच गए, जिन्होने चारों ओर फैली आग देखी तो वे भी स्तब्ध रह गए, घटना की जानकारी मिलते ही सिहोरा सहित जबलपुर शहर से फायर बिग्रेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिश शुरु कर दि। करीब तीन घंटे तक चारों ओर से फायर बिग्रेड द्वारा पानी फेंका गया, तब कहीं आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन उस वक्त तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था, किसानों की मेहनत पर पानी फिर चुका था, इस बीच किसानों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. आगजनी की इस घटना से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
Share:

Next Post

MP: अगले दो दिनों तक धूप में नरमी, दो अप्रैल से प्रचंड गर्मी के आसार

Wed Mar 31 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) में आने वाले दो दिनों तक प्रदेशवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। लेकिन उसके बाद एकबार फिर गर्मी के तेवर तीखे होने वाले हैं। राजधानी भोपाल में बुधवार सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए (Cloudy in the sky) हुए हैं। धूप की तल्खी में भी कमी है। मौसम विभाग […]