इंदौर न्यूज़ (Indore News)

75 हजार किसानों पर बिजली बिल का 100 करोड़ बकाया

  • 600 पेज की सूची बन गई बकायादार किसानों के नामों की

इंदौर। किसानों के लिए सरकार द्वारा बिजली बिलों में भारी छूट दी जाती है, लेकिन इसके बावजूद 75 हजार से ज्यादा ऐसे किसान हैं, जिन्होंने बिजली का बिल ही जमा नहीं किया और उन पर 100 करोड़ की राशि बकाया हो गई है। अब इनसे वसूली का टारगेट बिजली कंपनी ने लाइन स्टाफ को दिया है।


मालवा-निमाड़ में तकरीबन 12 लाख से ज्यादा किसान खेतों से सिंचाई के लिए बिजली का उपयोग करते हैं। वर्तमान में दो वर्ष से अधिक समय से किसानों पर अंशदान राशि बकाया हो गई है। कंपनी ने दावा किया कि 75000 से ज्यादा किसान बिजली कंपनी के बकायादार हो गए हैं, जिनसे 100 करोड़ की पुरानी बकाया राशि वसूल की जाना है। इस राशि को एकत्रित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि प्रत्य़ेक जिले में हजारों किसानों से फ्लेट रेट टैरिफ की अंशदान राशि बकाया है, जबकि मप्र शासन की ओर से अजा, जजा के पात्र किसानों को शत-प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है।

Share:

Next Post

तीन को चाहिए था 00१ नंबर

Thu Oct 13 , 2022
एक नंबरी के लिए अब तक 2.10 लाख की बोली आज शाम को होगा फैसला, कुल 31 नंबरों पर लगी बोली इंदौर। वीआईपी नंबरों की नीलामी में इस बार शौकीनों का अच्छा उत्साह नजर आ रहा है। सबसे ज्यादा पसंदीदा 0001 नंबर के लिए तीन आवेदक सामने आ चुके हैं। इसके कारण एक लाख न्यूनतम […]