इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अगले साल तक सौर ऊर्जा से 100 मेगावाट बिजली

बिजली कंपनी की पहल, सौर ऊर्जा के लिए उपभोक्ताओं को कर रहे जागरूक
कंपनी का दावा 25 फीसदी ग्रीन एनर्जी इस साल में बढ़ाएंगे
इंदौर। सौर ऊर्जा (Solar Energy) से बिजली उत्पादन (Power Generation) करने में इंदौर कंपनी (Indore Company) प्रदेश में एक नया मुकाम बना चुकी है। इस साल बिजली कंपनी ( Electricity Company) 25 फ़ीसदी सौर ऊर्जा बिजली का उत्पादन बढ़ाकर 100 मेगावाट तक करने का लक्ष्य रखा है, इसके लिए वितरण केंद्रों (झोन) पर उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा के लिए जागरूक किया जा रहा है।


पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र में इंदौर उज्जैन संभाग के 15 जिले आते हैं। यहां पर सौर ऊर्जा के माध्यम से 7300 से ज्यादा छतों पर तकरीबन 75 से 80 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। इंदौर शहरी क्षेत्र की बात करें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा 4300 छतों पर बिजली का उत्पादन हो रहा है, जो तकरीबन 40 मेगावाट के करीब है, यानी बिजली कंपनी क्षेत्र के 14 जिलों में जितनी ऊर्जा से बिजली पैदा होती है। इतनी बिजली अकेले इंदौर शहर में सौर ऊर्जा से पैदा हो रही है। प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए उपभोक्ताओं को रियायत दे रही है, इसकी जानकारी उपभोक्ताओं को दी जा रही है, वहीं सौर ऊर्जा के प्रति लोगों का रुझान लगातार बढ़ रहा है। जागरूकता के लिए हर वितरण केंद्र पर कर्मचारियों को निर्देशित किया जा चुका है।


घर की खपत और उत्पादन की दे रहे हैं जानकारी
बिजली वितरण केंद्रो (झोन) पर उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा के 1 किलो वाट से लेकर 5 किलो वाट तक बिजली उत्पादन की जानकारी और सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी, किसान नेट मीटरिंग और घर की बिजली खपत का विवरण दिया जा रहा है।

Share:

Next Post

नेमावर रोड का कुछ हिस्सा प्रदेश सरकार को सौंपेंगे

Tue Feb 14 , 2023
इंदौर-राघोगढ़ के बीच ग्रीनफील्ड हाइवे के कारण डिनोटिफाई होगा बैतूल रोड का कुछ भाग इंदौर। इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे (Indore-Betul National Highway) यानी नेमावर रोड फोरलेन प्रोजेक्ट (fourlane project) के तहत इंदौर-करनावद-राघोगढ़ के बीच नया ग्रीनफील्ड हाइवे बनाया जा रहा है। इस वजह से इस रोड का कुछ हिस्सा नेेशनल हाइवे में से हटेगा और इसका […]