जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

11 वर्षीय प्रवेश का गौर नदी में मिला शव

  • दोस्तों के साथ नहाते वक्त डूबा था बालक, आज सुबह रेस्क्यू टीम को मिली लाश

जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला 11 वर्षीय बालक गत दिवस मंगलवार को कटियाघाट में दोस्तों के साथ नहाने के दौरान डूब गया था। जानकारी लगने पर पुलिस, एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम लगातार 11 वर्षीय प्रवेश उर्फ छोटू की तलाश कर रही थी, लेकिन गत दिवस उनको शव नहीं मिला सका था।
आज सुबह गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम को गौर नदी में प्रवेश उर्फ छोटू का शव मिला। शव को देखते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मामले मामले को जांच में लिया है। जानकारी अनुसार गोराबाजार थाना क्षेत्र में रहने वाला 11 वर्षीय प्रवेश उर्फ छोटू 26 सितंबर की रात घर से अचानक गायब हो गया था।


परिजनों ने पहले अपने स्तर पर पतासाजी की और जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि प्रवेश कटियाघाट की ओर देखा गय है। प्रवेश के चाचा ने बताया कि उसके साथ दो और बच्चे थे। जब पुलिस ने उसने पूछताछ की तो उन्होंने जानकारी दी कि वे सभी नहाने के लिए गए हुए थे। इस दौरान अचानक प्रवेश गहरे पानी में चला गया और बहने लगा। प्रवेश को बहता देख वह घबरा कर वहा से भाग गए। जानकारी लगने के बाद टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसके बाद आज सुबह गौर नदी में प्रवेश मृत अवस्था में मिला।

Share:

Next Post

लोहे के पुल पर स्थित पीएफआई कार्यालय को सुबह सील किया

Wed Sep 28 , 2022
तीन थानों की पुलिस ने पहुँचकर की कार्रवाई-जीवाजीगंज सहित विराट नगर में पूर्व में पकड़ाए जमील के घर बल लगाया-और होगी छापेमारी उज्जैन। प्रतिबंधित संगठन पीएफआई सिमी का ही रिश्तेदार निकला और अब देशभर में छापेमारी के बाद उज्जैन के कार्यालय को भी आज सुबह सील कर दिया गया। इस दौरान जल्दी सुबह लोहे का […]