इंदौर न्यूज़ (Indore News)

तीन मुस्लिम वार्डों की साढ़े 12 हजार महिलाओं को मिले 1-1 हजार, सम्मेलन में सौ भी नहीं पहुंची

  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 5 नंबर विधानसभा में रखा था हितग्राही सम्मेलन, बचे 15 वार्डों से पहुंचीं हजारों महिलाएं

इन्दौर (Indore)। कल 5 नंबर विधानसभा में हुए हितग्राही सम्मेलन में 15 वार्डों से तो बड़ी संख्या में महिलाओं को कार्यक्रम में लाया गया, लेकिन इसी विधानसभा के तीन मुस्लिम वार्डों से 100 महिलाएं भी भाजपा के पदाधिकारी जुटा नहीं सके, जबकि तीन वार्डों में मिलाकर साढ़े 12 हजार से अधिक महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना का लाभ लिया, जिसमें एक वार्ड निर्दलीय और एक वार्ड कांग्रेस का भी शामिल है।

पंचम की फेल में हुए हितग्राही सम्मेलन सरकार की योजनाओं से फायदा लेने वाले लोगों का रखा गया था। सम्मेलन में महाराष्ट्र के वन एवं मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुगंटीवार अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने शिवराज सरकार की योजनाओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं का बखान किया और 2014 से आज के भारत की तुलना की। कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेन्द्र हार्डिया, एमआईसी मेम्बर नंदकिशोर पहाडिय़ा, राजेश उदावत, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित क्षेत्र के पार्षद मौजूद थे। विधानसभा 5 में कुल 18 वार्ड हैं, जिसमें से तीन मुस्लिम वार्ड हैं।

कार्यक्रम में हाल ही में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का फायदा उठाने वाली महिलाओं को भी बुलाया गया था, लेकिन मुस्लिम क्षेत्र से इस योजना का फायदा लेने वाली महिलाएं ही कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं। मुस्लिम क्षेत्र के अब्दुल कलाम मंडल के अध्यक्ष इम्तियाज मेनन ने दावा किया कि 38 नंबर में साढ़े पांच हजार, 39 नंबर में साढ़े तीन हजार और वार्ड 53 में करीब 4 हजार महिलाओं के खाते में 1-1 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए। देखने वाली बात यह रही कि तीन वार्डों में से 100 महिलाएं भी कार्यक्रम में नहीं आईं, जबकि दूसरे क्षेत्र की महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा थी, जिन्होंने लाड़ली बहना योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ लिया है।

Share:

Next Post

‘जम्मू-कश्मीर में समस्याएं, समाधान के लिए हो अनुच्छेद 370 पर चर्चा’, कांग्रेस नेता का बड़ा बयान

Sun Jun 18 , 2023
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में समस्याएं हैं। उनके समाधान के लिए अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए पर चर्चा होनी चाहिए। बता दें, अय्यर फिलहाल दिल्ली में हैं। यहां उन्होंने पत्रकारों से बात की। पत्रकारों ने अय्यर से जम्मू-कश्मीर को लेकर सवाल किए, तो उन्होंने कहा कि सब बातों से […]