देश

12 बदमाशों ने किसान को घेरकर मारी गोली, पूरे शरीर को कर दिया छलनी

नालंदा: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है. वह लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. नालंदा में मंगववार की रात एक किसान की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. खेत की सिंचाई करने गए किसान को 12 से ज्यादा बदमाशों ने घेरकर सिर, आंख, पीठ हाथ और पेट में गोली मार दी जिसके बाद किसान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के दौरान उसके साथ दो और किसान थे. खेत से लौटने के दौरान बदमाशों ने उन्हें घेर कर गोली मार दिया. किसान को बदमाशों ने पांच गोली मारी है. उन्होंने दूसरे दो किसान को नुकसान नहीं पहुंचाया.

बदमाशों के फरार होने के बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. तब पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना गोखुलपुर थाना क्षेत्र के बलवापुर गांव की है. मृतक की पहचान बलवापुर गांव के रहने वाले 35 वर्षीय संतोष यादव के रूप में हुई है. संतोष की हत्या किस वजह से हुई है इसका पता अभी नहीं चल पाया है. इस हत्याकांड पर मृतक के परिजन भी कुछ नहीं बोल रहे हैं. पुलिस हत्या की वजह तलाश रही है.


पुरानी रंजिश में हत्याकांड को दिया गया अंजाम
इस घटना के बारे में गांव के रहवे वाले रंजित कुमार ने बताया कि बीती रात को संतोष यादव गांव के दो किसान के साथ खेत सिंचाई करने के लिए गए थे. पटवन करने के बाद जब वह गांव लौट रहे थे तभी 10-12 की संख्या में बदमाश पहुंच गए और संतोष को गोलियों से छलनी कर दिया जिसके बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश औ पैसों के लेन-देन को लेकर संतोष की हत्या की गई.

कई बार जेल जा चुका था मृतक
मृतक खेतीबाड़ी के साथ छोटे-मोटे ठेकेदारी का काम करता था. उसकी दो बेटी और एक बेटा है. पिता का कुछ दिन पहले ही पैर टूट गया था इसके बाद उनका बिहारशरीफ के अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने मृतक को आपराधिक प्रवृति का बताया है. गोकुलपुर थाना प्रभारी शिवम कुमार सुमन ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. 10 से ज्यादा अपराधियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया है. कहा जा रहा है कि पुरानी रंजिश में हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.पुलिस ने कहा- मृतक आपराधिक प्रवृत्ति का था और कई मामलों में जेल जा चुका था.

Share:

Next Post

हमें राजनीति में शामिल ना करें, केजरीवाल के खिलाफ तीसरी याचिका खारिज; कोर्ट ने 50 हजार का जुर्माना लगाया

Wed Apr 10 , 2024
नई दिल्ली: आज (10 अप्रैल) को दिल्ली हाईकोर्ट में अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की याचिका पर सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता संदीप कुमार के वकील ने कहा कि हम मानते हैं कि पहले की दो याचिकाएं खारिज की जा चुकी है, लेकिन अरविंद केजरीवाल गिरफ्तारी के बाद भी मुख्यमंत्री पद पर बने नहीं रह […]