बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP में कोरोना के 12 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 7,91,750 हुई

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) के नये मामलों में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 12 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 13 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 91 हजार, 750 हो गई है। वहीं, राज्य में अब तक कोरोना से 10,512 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

 



बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 72,360 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 12 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.01 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,91,750 हो गई। नये मामलों में भोपाल के 4, सागर के 3, इंदौर के 2 तथा ग्वालियर, जबलपुर और बड़वानी के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां मृतकों की संख्या बीते नौ दिन से 10,512 पर स्थिर है।

 

प्रदेश में अब तक कुल 1,39,99,557 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,91,750 प्रकरण पाजीटिव पाए गए। इनमें से 7,81,090 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 13 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। वर्तमान में यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 148 है।

Share:

Next Post

Rajasthan तथा कांग्रेस में जल्द ही सब अच्छा होगा: सचिन पायलट

Mon Jul 26 , 2021
टोंक। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Former Deputy Chief Minister of Rajasthan Sachin Pilot) आगामी दिनों में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर संतुष्ट हैं। उनका कहना है कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है। आपसी सहमति के लिए चर्चाएं होती रहती हैं, जो भी होगा, अच्छा होगा। विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण […]