देश

बिहार में 24 घंटे के भीतर 12 लोगों की मौत, जान जाने के पीछे जहरीली शराब की आशंका

छपरा। बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है। छपरा में बीते 24 घंटे के भीतर 10 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। जहरीली शराब (denatured alcohol) का सेवन करने के बाद इनकी जान जाने की बात कही जा रही है। सभी मृतक मशरक, इसुआपुर और अमनौर (Isuapur and Amanour) के रहने वाले थे। अन्य कुछ लोगों के भी बीमार होने की सूचना है।


जानकारी के मुताबिक मशरक और सीमावर्ती इसुआपुर के दोइला गांव में मंगलवार रात आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की तबीयत खराब हो गई। इनमें से सात लोगों ने एक-एक कर दम तोड़ दिया। अमनौर के हुस्सेपुर (Hussepur) में भी 4 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा मढौरा के लाला टोला में एक शख्स के मरने की सूचना है।

इन सभी की जहरीली शराब के चलते मौत होने की बात कही जा रही है। अब तक कुल 12 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि, प्रशासन की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।

बिहार में जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले हफ्ते ही वैशाली जिले के महनार में भी तीन लोगों की मौत हो गई थी। उनकी भी जहीरीली शराब से मौत की आशंका जताई गई।

Share:

Next Post

2024 चुनाव को देखते हुए काफी अहम होगा बजट 2023, सरकार के सामने होंगी ये बड़ी चुनौतियां

Wed Dec 14 , 2022
नई दिल्ली। नार्थ ब्लाक में वित्त मंत्रालय का दफ्तर है और वहां हलचल काफी बढ़ गई है। 2023-24 के बजट की तैयारियों को अंतिम रूप देने में सभी व्यस्त हैं। इस पर एक शीर्ष अधिकारी बड़े सधे स्वर में कहते हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पता है कि 2024 में लोकसभा चुनाव है। […]