उत्तर प्रदेश देश

कुत्ते के बच्चे को बचाने में 9वीं मंजिल से गिरी 12 साल की बच्ची, अस्पताल में तोड़ा दम

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक 12 साल की बच्ची की 9वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई. बच्ची घर पर कुत्ते के बच्चे के साथ खेल रही थी, तभी कुत्ता बालकनी में चला गया और वहां रखे जाल में फंस गया. बच्ची उसे जाल से निकाल रही थी, तभी उसका बैलेंस बिगड़ा और वो गिर गई. बच्ची को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

हादसा गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित गौर होम्स सोसाइटी की है. बच्ची का नाम ज्योत्सना बताया जा रहा है. उसके पिता मोहन शर्मा खेतान कंपनी में काम करते हैं. हादसे के वक्त घर पर बच्ची और उसकी मां ही थी. ज्योत्सना अपने माता-पिता की इकलौती बच्ची थी.


पुलिस के मुताबिक, घटना दोपहर 12 बजे की है. 12 साल की ज्योत्सना घर में कुत्ते के बच्चे के साथ खेल रही थी, तभी कुत्ते का बच्चा अचानक बालकनी में लगे एक जाल में फंस गया. मासूम ज्योत्सना कुत्ते के बच्चे को जाल से निकालने की कोशिश में जुटी थी. उसी दौरान ज्योत्सना का बैलेंस बिगड़ा और वो 9वीं मंजिल से नीचे जा गिरी.

जब बच्ची के नीचे गिरने की आवाज आई तो घर में मौजूद ज्योत्सना की मां किरण को पता चला. वो भागते हुए नीचे गईं तो देखा बेटी लहूलुहान हालत में है. आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. ज्योत्सना गाजियाबाद के एक स्कूल में 7वीं क्लास में पढ़ाई कर रही थी. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Share:

Next Post

कोर्ट ने कहा राणे की गिरफ्तारी 'उचित', 'थप्पड़ गाली' अपराध दोहराने पर दी चेतावनी

Wed Aug 25 , 2021
रायगढ़। महाड कोर्ट (Mahad Court) ने एक अहम फैसले में कहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) के खिलाफ ‘थप्पड़’ (Slap) से जुड़े मामले में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) की गिरफ्तारी (Arrest) ‘उचित’ (Justified) है। कोर्ट ने उन्हें इसे फिर से नहीं दोहराने का आदेश […]