देश

महाराष्ट्र में कोरोना के 124 नए मामले, एक मरीज की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को 124 कोरोना के नए संक्रमित मरीज (124 newly infected patients of corona) मिले हैं। इस दौरान एक कोरोना मरीज की मौत (death of a corona patient) हुई है। सूबे में वर्तमान में कोरोना के कुल 724 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 331 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 3 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।


स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में आज 113 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 79760948 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7875448 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7726903 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 147821 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 98.11 फीसदी और कोरोना से मौत का औसत 1.87 फीसदी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश प्राकृतिक कृषि बोर्ड का होगा तत्काल गठन

Thu Apr 14 , 2022
मध्य प्रदेश के कृषक अपनाएं प्राकृतिक खेतीः मुख्यमंत्री चौहान भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्राकृतिक कृषि पद्धति (natural farming method) पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला सिर्फ कर्म-कांड नहीं है, यह कृषि की दशा और दिशा बदलने का महायज्ञ है। प्रदेश में मध्यप्रदेश प्राकृतिक कृषि बोर्ड का तत्काल […]