देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के 126 नये मामले, दो दिन बाद एक मरीज की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 126 नये मामले (126 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 65 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 44 हजार 369 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना से दो बाद एक मरीज की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 93 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 7,353 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 126 पॉजिटिव और 7,227 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 52 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 1.7 रहा। नये मामलों में भोपाल में 42, इंदौर में 41, जबलपुर में 8, ग्वालियर में 6, खंडवा में 4, कटनी, मुरैना, नरसिंहपुर और टीकमगढ़ में 3-3, बुरहानपुर और उज्जैन 2-2 तथा बालाघाट, दतिया, डिंडौरी, हरदा, नर्मदापुरम, खरगोन, रायसेन, सागर और सीहोर में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 32 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। मृतक भोपाल जिले का निवासी था। इसके बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,742 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 95 लाख 03 हजार 192 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,44,369 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,33,077 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 65 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 490 से बढ़कर 550 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 24 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 30 जून को शाम छह बजे तक 47 हजार 413 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 04 लाख, 41 हजार 439 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

हर गरीब के पक्के मकान का सपना साकार करना हमारा संकल्प : शिवराज

Fri Jul 1 , 2022
– मुख्यमंत्री ने विदिशा और सीहोर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन मांगे वोट विदिशा/सीहोर। हर गरीब (Every poor’s) का पक्के घर का सपना साकार (dream of a pucca house true) करना हमारा संकल्प है। जिन परिवारों के पास घर के लिए प्लॉट नहीं हैं, उन्हें हम प्लॉट देंगे। स्व सहायता समूहों (self help groups) के […]