बड़ी खबर व्‍यापार

13 लाख करोड़ रुपए 4 दिनों में डूबे, शेयर बाजार करीब 900 अंक गिरा, निफ्टी भी डगमगाया

मुंबई। ग्लोबल बाजार से लगातार मिल रहे खराब संकेतों के चलते आज फिर भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, गुरुवार 12 मई को 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 867 अंक गिर कर 53,320.83 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं 50 अंक वाला न‍िफ्टी 210 अंक 15,956.45 के स्‍तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में कई शेयर धराशायी हो गए हैं, ऐसे में, दिन भर के ट्रेडिंग सेशन में गिरावट के ही आसार नजर आ रहे हैं। बैंकिंग सेक्टर ने कुछ कारोबारी सेशन में अच्छा रिटर्न दिया है, इसलिए निवेशकों की नजर इस सेक्टर पर बनी रहेगी। उधर, भारतीय रुपये में भी गिरावट हुई है, भारतीय रुपया 23 पैसे की गिरावट के साथ 77.46 पर पहुंच गया है।


इन सेक्‍टर्स में सबसे ज्‍यादा बिकवाली
सेक्‍टरवार देखें तो आज निवेशकों ने सरकारी बैंकों के शेयरों से दूरी बना ली है. निफ्टी पर पीएसबी इंडेक्‍स में सबसे ज्‍यादा करीब 3 फीसदी की गिरावट दिख रही है, अन्‍य सभी सेक्‍टर्स भी आज लाल निशान पर ट्रेडिंग कर रहे हैं और इसमें 1 से 2 फीसदी की गिरावट दिख रही है। बाजार में गिरावट का आलम ये है कि बीएसई पर सूचीबद्ध 2,069 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर दिख रहे हैं और जोखिम सूचकांक भी 4.7 फीसदी बढ़कर 24 के करीब पहुंच गया है।

पिछले 4 दिनों में स्वाह हुए 13 लाख करोड़

आपको बता दें कि शेयर बाजार में महज 4 दिन में ही निवेशकों के 13 लाख करोड़ डूब गए हैं। बुधवार को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के 5 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए, इतना ही नहीं, महज चार कारोबारी सत्रों में इन कंपनियों की पूंजी 13,32,898.99 करोड़ रुपये घट गई है। 

एशियाई बाजारों में भी दिखी गिरावट
एशिया के अधिकतर बाजारों में आज सुबह के कारोबार में गिरावट दिख रही है. सिंगापुर का स्‍टॉक एक्‍सचेंज 1.06 फीसदी नुकसान पर कारोबार कर रहा तो जापान का निक्‍केई 0.91 फीसदी नीचे ट्रेडिंग कर रहा है. ताइवान के बाजार में भी 0.71 फीसदी का नुकसान दिख रहा है, जबकि दक्षिण कोरिया का शेयर बाजार 0.12 फीसदी नुकसान पर है. आज के कारोबार में चीन का शंघाई कंपोजिट पर लाल निशान पर है और 0.01 फीसदी गिरावट दिख रही है.

Share:

Next Post

उत्तर कोरिया में कोरोना का पहला केस, किम जोंग ने लगा दिया पूरे देश में लॉकडाउन

Thu May 12 , 2022
प्योंगयांग। वैश्विक महामारी कोरोना (global pandemic corona) के कहर से कोई भी देश अछूता नहीं रहा है। चाहे वो कितना भी शक्तिशाली देश क्‍यों न हो इसे इस बीमारी से कोई नहीं बच सका है। बता दें कि इस समय चीन में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि […]