आचंलिक जिले की खबरें बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा में भीषण सड़क हादसे में MP के 13 मजदूरों की मौत, CM शिवराज ने जताया दुख

खरगोन। महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा (Buldhana) में हुए भीषण सड़क हादसे (horrific road accident) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 13 मजदूरों (Labours) की मौत हो गयी. इनमें से 8 मजदूर खरगोन और 5 धार (Dhar) जिले के रहने वाले थे. सभी प्रवासी मजदूर थे जो काम की तलाश में महाराष्ट्र गए थे. सीएम शिवराज सिंह और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने इस भीषण सड़क हादसे में मजदूरों के मारे जाने पर गहरा दुख जाहिर करते हुए.


ये भीषण सड़क हादसा बुलढाणा जिले के सिंदखेराजा तहसील के तढेगांव के पास हुआ. यहां लोहे के सरिया से लदा ट्रक पलट गया. बताया जा रहा है सामने से आ रही बस को साइड देने के दौरान ट्रक का संतुलन बिगड़ा और वो सड़क किनारे पलट गया. इस ट्रक पर एमपी, बिहार और यूपी के मजूदर सवार थे. ट्रक पलटते ही ये मजदूर उसके नीचे दब गए. इनमें से 10 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी और बाकी ज़ख्मी हो गए. घायलों को फौरन नजदीक के जालना अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही तीन और मजदूरों ने दम तोड़ दिया।

मृतक मजदूर खरगोन और धार के
मृतकों में से 8 मजदूर खरगोन के महेश्वर इलाके के रहने वाले थे और बाकी 5 धार जिले के रहने वाले थे. इस दुर्घटना में घायल दो मजदूर भी धार के ही रहने वाले हैं. खरगोन एसपी शैलेन्द्र सिंह और धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने घटना की पुष्टि की है.

मृतकों और घायलों के नाम
गणेश डावर (20) मेलखेड़ी, खरगोन
गोविंद शिलोड (25) भोंडल धार
नारायण डावर (25) मेलखेड़ी, खरगोन
करणं मकवणे (19) काकलपूर, धार
दीपक डावर (21) मेलखेड़ी, खरगोन
सुनील डावर (22) मेलखेड़ी खरगोन
दिनेश गावड (27) हनुमत्या, धार
जितेंन मकवणी (19) मकशी, खरगोन
दिलीप कटारे (25) अंबापुर, धार
मिथुन माचारे (19) तारापुर, धार
लक्ष्मण डावर (20) मोहिदा, खरगोन
महेश कटारे (31) बाबलाई, खरगोन
देवराम ओसरे (21) कचिकुवा खरगोन
घायल
लोकेश मकवणी (21) काकलपगी, धार
रघुनाथ

सीएम शिवराज ने जताया अफसोस
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस भीषण सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है. शिवराज सिंह ने ट्वीट किया- महाराष्ट्र में हुए भीषण सड़क हादसे में खरगोन के कई श्रमिक भाइयों के असामयिक निधन का समाचार मिला. ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा शांति और उनके परिवार को ये दुख सहने की शक्ति दे।

कमलनाथ ने की मदद की मांग
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया- महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा में हुए भीषण सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के खरगोन और धार ज़िले के हमारे कई श्रमिक भाइयों के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ.पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं.उन्होंने आगे लिखा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाए. घायलों के इलाज और शवों को घर तक लाने के सभी इंतज़ाम किए जाएं.

Share:

Next Post

13 साल में पहली बाद विराट कोहली के बल्ले को लंबे समय से शतक का इंतजार

Sat Aug 21 , 2021
  नई दिल्‍ली। भारत (India) और इंग्‍लैंड (England) के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. अब तीसरा टेस्‍ट 25 अगस्‍त से शुरू होना है. अभी तक जो दो टेस्‍ट हुए हैं, उसमें से पहले टेस्‍ट ड्रॉ पर खत्‍म हो गया था, वहीं दूसरे टेस्‍ट में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार […]