देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 1328 नये मामले, छह की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के मामलों में गिरावट (Decline in corona cases) देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,328 नये मामले (1,328 new cases of corona) सामने आए हैं, जबकि छह मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 31 हजार 589 और मृतकों की संख्या 10 हजार 709 हो गई है। वहीं, राज्य में आज 2,780 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं।

उक्त जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। बतादें कि एक दिन पहले राज्य में 74,167 सेम्पलों की जांच में 1388 नये संक्रमित मिले थे और संक्रमण की दर 1.8 रही थी। अब यहां नये मामले कम हुए, लेकिन संक्रमण की दर स्थिर रही।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 70,975 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1,328 पॉजिटिव और 69,647 निगेटिव पाए गए, जबकि 138 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 1.8 रहा। नये मरीजों में भोपाल के 297, इंदौर-101, जबलपुर-45, छतरपुर-38, छिंदवाड़ा-30, दमोह-38, दतिया-35, देवास-33, धार-29, हरदा-29, नर्मदापुरम-26, झाबुआ-25, मंडला-22, नरसिंहपुर-26, रायसेन-54, सागर-31, सीहोर-47, सिवनी-49, शिवपुरी-41, उमरिया-26, विदिशा-28 के अलावा शेष में 20 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से छह मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर, भोपाल, जबलपुर, दतिया, खरगौन और उज्जैन के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,709 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 71 लाख 70 हजार 763 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,31,589 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 10,09,345 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 2,780 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 12,993 से घटकर 11,535 रह गई।

इधर, प्रदेश में 17 फरवरी को शाम छह बजे तक 78 हजार 979 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 27 लाख, 40 हजार, 817 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सेना के जवान ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली से उड़ाया

Fri Feb 18 , 2022
जम्मू। जम्मू के नगरोटा शहर (Jammu Nagrota city) में एक सेना के जवान (Army jawan) ने कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या (Suicide Shooting Himself) कर ली है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सेना नियंत्रण कक्ष (Army Control Room) से मिली सूचना के आधार पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान […]