विदेश

सड़क से ‘चलकर’ नई जगह पहुंचा 139 साल पुराना घर, वीडियो वायरल

रविवार के दिन सैन फ्रांसिस्को की सड़कों से एक 139 साल पुरानी दो मंजिला इमारत गुजरी तो लोग उसका वीडियो बनाने लगे। इस विक्टोरियन हाउस को हाइड्रोलिक और ट्रक की मदद से नई जगह शिफ्ट किया जा रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, इस 5,170 स्क्वायर फुट के घर को उसके मूल पते 807 फ्रेंकलिन सेंट से 635 फुल्टन सेंट पर स्थानांतरित किया गया है, जो पुरानी जगह से बस कुछ ही दूर पर था।

आसान नहीं था यह काम : यह एक चुनौतीपूर्ण काम था, जिसे इंजीनियर्स ने बड़ी खूबसूरती से अंजाम दिया। क्योंकि घर को नई जगह ले जाने के दौरान रास्ते के पेड़, सिग्नल्स और पार्किंग मीटर से भी उन्हें निपटना पड़ा।

जब देखने वालों की भिड़ लग गई : शहर की सड़कों से जब यह एतिहासिक इमारत गुजर रही थी तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। ऐसा लग रहा था कि मानो सड़क से कोई परेड निकल रही हो, जिसे देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ दर्शक खड़े हों।

Share:

Next Post

यूपी बजट : कानपुर मेट्रो के लिए आवंटित हुए 597 करोड़ रुपये, जुलाई में होगा ट्रायल.

Mon Feb 22 , 2021
कानपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को पांचवा बजट पेश किया। बजट में हर वर्ग को खुश करने की कोशिश की गयी और विकास को लेकर भी अनुमानित लागत का संतुलन बनाया गया। इसमें औद्योगिक नगरी कानपुर भी अछूता नहीं है और यहां पर बन रही मेट्रो परियोजना को 597 करोड़ रुपये आवंटित […]