इंदौर न्यूज़ (Indore News)

7 दिनों में 14 लोगों की कोरोना से मौत

लगातार पांचवें दिन 600 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले
3545 लोग उपचाररत, 367 डिस्चार्ज हुए
इंदौर। जिले में लगातार पांचवें दिन पॉजिटिव मरीजों (Positive patient) का आंकड़ा 600 से ज्यादा आया है, वहीं पिछले 7 दिनों में 14 लोगों की मौत (death) इस महामारी से हुई है। अस्पतालों (hospitals) में भी बेड नहीं मिल रहे हैं। 3545 लोग उपचाररत (undergoing treatment) हैं, वहीं 367 लोग कोरोना से ठीक हुए।
पिछले गुरुवार से प्रतिदिन 600 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। सोमवार को अब तक सबसे ज्यादा 628 लोग पॉजिटिव आए हैं। 3751 लोगों की सैंपलिंग की गई, जिनमें से 3113 लोग नेगेटिव आए। जिले में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 959 हो गई है। पिछले सात दिनों में प्रतिदिन दो लोगों की मृत्यु हो रही है। 23 मार्च से शुरू हुआ यह सिलसिला लगातार जारी है। इस माह अब तक कोरोना महामारी से 26 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अब तक 9 लाख 23 हजार 156 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें 69028 लोग पॉजिटिव आए हैं।


29 दिनों में मिले नौ हजार मरीज
शहर में लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है। इस माह नौ हजार से अधिक मरीज पॉजिटिव मिले हैं, जिनका इलाज या तो अस्पताल में किया जा रहा है या उन्हें होम आइसोलेशन (Home isolation)  में रखकर दवा दी जा रही है। राहत की बात यह रही कि इन दिनों में साढ़े 6 हजार से अधिक पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। मार्च माह की शुरुआत से ही कोरोना के आंकड़े ने जनवरी और फरवरी की पूर्ति कर दी, जब सौ से अधिक मरीज निकलने लगे और लगातार इनकी संख्या बढ़ती गई। मार्च की शुरुआत में शहर में 59892 मरीज पॉजिटिव निकल चुके थे, जो 29 मार्च को 69028 हो चुके हैं। इन दिनों में करीब नौ हजार मरीज पॉजिटिव निकले हैं। हालांकि अस्पताल से डिस्चार्ज (discharge)  होने वाले मरीजों की संख्या भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और प्रतिदिन औसतन साढ़े तीन सौ से चार सौ मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा रहा है। इस तरह अभी तक साढ़े 6 हजार के आसपास मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अस्पताल में अभी 3545 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोरोना से पिछले एक साल में 959 मरीजों की मौत हो चुकी है। कल रात हुई जांच में पहली बार एक साल में 628 नए मरीजों का आंकड़ा आया है।

Share:

Next Post

270 इलाकों में और मिले 656 कोरोना मरीज

Tue Mar 30 , 2021
विजय नगर-सुखलिया में सर्वाधिक 31 तो 159 हॉट स्पॉट ऐसे, जहां 100 से ज्यादा हो गए मरीज इंदौर। शहर के कुछ बड़े इलाकों में लगातार कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है, जिसमें प्रमुख रूप से विजय नगर, सुखलिया, सुदामा नगर, स्नेहलता गंज, खजराना, मुसाखेड़ी, सिलीकॉन सिटी शामिल है। इन इलाकों से लगातार सर्वाधिक संक्रमित […]