देश

RSS मुख्यालय में 150 सुरक्षाकर्मियों की हुई तैनाती, CISF ने संभाली सुरक्षा

नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 1 सितंबर 2022 से आरएसएस मुख्यालय (RSS Headquarters) की सुरक्षा संभाल ली है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक टुकड़ी ने नागपुर के महल इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के मुख्यालय हेडगेवार भवन की सुरक्षा संभाल ली। संगठन के एक सूत्र ने बताया कि सीआईएसएफ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) को ‘जेड प्लस सुरक्षा कवर’ भी मुहैया कराएगा।

कल शाम पहुंचे अधिकारियों समेत करीब 150 सुरक्षा कर्मियों ने राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) और नागपुर पुलिस की जगह ले ली जिन्होंने पिछले करीब 15 साल से संघ मुख्यालय को सुरक्षा मुहैया कराई थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहले आरएसएस मुख्यालय और भागवत को खतरे की आशंका के कारण जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया था।


आरएसएस के एक पदाधिकारी ने बताया कि भागवत आज नागपुर में थे। सूत्रों ने बताया कि सीआईएसएफ की टीम का नेतृत्व उपायुक्त रैंक के अधिकारी करेंगे। सुरक्षा कर्मियों को फिलहार मुख्यालय के पास एक स्कूल में ठहराया गया है। जून 2006 को लश्कर-ए-तैयबा के तीन संदिग्ध आतंकवादियों को पुलिस ने तब मार गिराया जब उन्होंने आरएसएस मुख्यालय में प्रवेश करने की कोशिश की।

Share:

Next Post

हेमंंत सोरेन ने विधानसभा में जीता विश्वास मत

Mon Sep 5 , 2022
रांची। झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly)  के एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान सोमवार को हेमंत सोरेन सरकार (hemant soren government)  ने सदन में विश्वास मत प्रस्ताव (vote of confidence) पेश किया। 48 मतों के साथ सदन में विश्वास मत पारित हुए। प्रस्ताव के विरोध में किसी ने भी मत नहीं दिया। हेमंत सोरेन सरकार […]