इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 9414 हुई, आज 157 और बढ़े

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 157 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 3413 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 3232 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 9414 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 341 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो चुकी है।

आज 25 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 6191 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है । साथ ही आज 66 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर  भेजा गया है । जिससे आज तक की कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 5727 है।

Share:

Next Post

चीनी कंपनियों के खिलाफ गुलाम कश्मीर में भीषण आक्रोश

Fri Aug 14 , 2020
  मुजफ्फराबाद । गुलाम कश्मीर के मुजफ्फराबाद शहर की जनता के बीच चीन के खिलाफ नफरत और बढ़ती जा रही है। क्षेत्र की नीलम-झेलम नदी पर बांध निर्माण के विरोध में शहर के लोगों ने 12 अगस्त को मशाल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। गुलाम कश्मीर की जनता की ओर से निकाली गई इस […]