बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP में मिले कोरोना के 18 नये मामले, 08 स्वस्थ हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 18 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 08 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 93 हजार, 138 हो गई है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से लगातार तीसरे दिन कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।


बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 56,961 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 18 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.03 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,93,138 हो गई। नये मरीजों में इंदौर के 10, भोपाल के 6 तथा रायसेन के 2 व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां तीन दिन से मृतकों की संख्या 10,528 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल 2,17,59,833 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,93,138 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,82,488 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 08 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 122 है।

इधर, प्रदेश में 28 नवम्बर को शाम छह बजे तक 1 लाख 69 हजार, 050 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 8 करोड़ 55 लाख 51 हजार 051 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आगरमालवा: 33 कौआ मृत मिले, जांच के लिये सैम्पल भेजे गये

Mon Nov 29 , 2021
आगरमालवा। प्रदेश के मालवांचल के आगरमालवा जिले (Agarmalwa District) में लगातार हो रही कौओं की मौत (death of crows) से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। नगर में एक दिन में लगभग 33 कौओं की हुई मौत के बाद बर्ड फ्लू की आशंक (bird flu scare) के चलते नगर पालिका ने मृत कौओं […]