भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

18 हजार पशु स्वस्थ हुए लंपी चर्म रोग से

भोपाल। राज्य शासन की सतर्कता और प्रभावी उपायों से प्रदेश में लंपी चर्म रोग काफी हद तक काबू में कर लिया गया है। प्रदेश के 31 जिले अगस्त-सितंबर में इसकी चपेट में आ गये थे। शासन द्वारा लगातार टीकाकरण, पशुपालकों को समझाइश और पशुपालन विभाग के चिकित्सकों और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ग्रामीण इलाकों के सतत भ्रमण से बिमारी पर अंकुश लगा है। प्रदेश में 13 अक्टूबर तक 20 हजार 874 गौवंश लंपी रोग से प्रभावित हो चुका है। इनमें से 18 हजार 351 पशु रोग मुक्त हो चुके हैं। वहीं मृत पशुओं की संख्या 336 है। अब तक 17 लाख 21 हजार 585 पशुओं का टीकाकरण हो चुका है। प्रदेश में आवश्यकता से अधिक वैक्सीन उपलब्ध है। सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में समय रहते औषधियाँ उपलब्ध करा दी गई थी।


प्रभावित हो चुके पशुओं की संख्या
प्रदेश में रतलाम 1518, उज्जैन 1603, नीमच 1159, मंदसौर 1360 , आगर-मालवा 311 शाजापुर 23, देवास 119, खंडवा 1547, इंदौर 355, झाबुआ 717, धार 2554, बुरहानपुर 491, अलीराजपुर 730, खरगौन 616, बड़वानी 569, बैतुल 2501, हरदा 1047, राजगढ़ 99, नर्मदापुरम 261, सीहोर 38, भिंड 240, मुरैना 1803, श्योपुर 294, ग्वालियर 603, शिवपुरी 233, दतिया 40, गुना 25, अशोकनगर 7, नरसिंहपुर 2, बालाघाट 4 और जबलपुर जिले में 5 पशु लंपी चर्म रोग से प्रभावितहुए हैं। प्रदेश मेंलंपी चर्म रोग के प्रकरणों में पिछले 11 दिनों में बीमार पशुओं की संख्या और मृत्यु-दर में कमी आई है। एक सप्ताह से किसी नए जिले में बीमारी के सूचना नहीं मिली है। बीमारी से अछूते 14 जिलों में पशुपालन विभाग द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

23 लाख वैक्सीन उपलब्ध
लंपी चर्म रोग की रोकथाम के लिए प्रदेश में 23 लाख डोज गोट पॉक्स वैक्सीन उपलब्ध है। प्रभावित जिलों में टीकाकरण एवं उपचार कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। अब तक 12 लाख से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। पिछले 2 माह में 17 हजार 918 पशु इस रोग से प्रभावित हुए हैं। इनमें से 15 हजार 442 ठीक हो चुके है। लगभग 2500 सक्रिय प्रकरण हैं, जिनका नियमित उपचार जारी है।

Share:

Next Post

भूटान के अतिथियों को भायी मध्यप्रदेश की संस्कृति

Sat Oct 15 , 2022
टूरिज्म बोर्ड की पहल पर भूटान से आया इंफ्लूएंजर्स, राइटर्स का दल भोपाल। विभिन्न देशों से पर्यटन प्रेमियों को भ्रमण के लिए मध्यप्रदेश में आमंत्रित करने तथा प्रदेश की पर्यटन सम्भावनाओं, संस्कृति, साहित्य एवं समृद्ध इतिहास से परिचय कराने के लिए विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया जा रहा है। भारतीय दूतावास भूटान […]