बड़ी खबर

देश में 19 जिले सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित, आठवे स्थान पर इंदौर

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) के मरीजों की संख्या एक करोड़ 14 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28 हजार 903 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,38,734 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 188 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,59,044 तक पहुंच गई है। इनमें सबसे ज्‍यादा महाराष्ट्र (Maharashtra) के जिले हैं।

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 1770, नए 232
16 मार्च के कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 232 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 2817 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 2793 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 2459 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 62907 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 76 है। आज दिनांक तक कुल 944 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 1770 हो गई है। 213 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 60193 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।



सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पुणे, नागपुर और मुंबई में बीते 10 दिनों से रोज करीब 1000 नए मामले मिल रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र (Maharashtra CM ) मुख्‍यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि राज्य कोविड-19 महामारी की शुरुआत में है। पत्र में कहा गया है कि यहां ट्रेक टेस्ट, आइसोलेट और कॉन्टैक्ट्स को क्वारंटीन करने को लेकर बहुत ही सीमित प्रयास किए गए हैं. वहीं, शहरी और ग्रामीण दोनों इलाके के लोगों के बीच सावधानियों का ध्यान नहीं रखने का जिक्र किया गया है।

बुधवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 2,34,406 एक्टिव मरीज हैं। कोरोना से अबतक 1,10,45,284 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट 96.56 प्रतिशत है।

बीते 10 दिनों में इन 19 जिलों में आए सबसे ज्यादा मामले
पुणे- 26,218
नागपुर- 20,104
मुंबई- 11,859
ठाणे – 10,914
नाशिक – 9,024
औरंगाबाद – 6,652
जलगांव- 6,598
इंदौर- 5,238
बेंगलुरु शहरी- 5,047
अमरावती- 4,250
अहमदनगर- 3,962
चेन्नई- 3,811
मुंबई उपनगरीय- 3,355
यवतमाल- 3,326
अकोला- 3,299
बुलढाना- 3,185
नांदेड़- 3,146
वर्धा- 2,431
जालंधर- 2,424

देश में पिछले 24 घंटे में 09 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 09 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर (ICMR) के मुताबिक 16 मार्च को 09,69,021 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 22,92,49,784 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Share:

Next Post

IND vs ENG : तीसरे T20 में Team India को इन पांच खिलाड़ियों की वजह से मिली हार

Wed Mar 17 , 2021
डेस्क। अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में अंग्रेजों ने मेजबान टीम को 8 विकेट से धूल चटा दी। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) की 5 ऐसी गलतियां सामने आईं जो इस करारी शिकस्त की वजह […]