उत्तर प्रदेश देश

1st क्लास की बच्ची ने पीएम को लिखी चिट्ठी, लिखा- मोदी जी आपने पेंसिल, रबर तक महंगी कर दी, मैं क्या करूं

कन्नौज। देश में बढ़ती महंगाई (rising inflation) को लेकर जहां एक ओर विपक्ष सरकार (opposition government) पर हमलावर है वहीं आम नागरिक भी महंगाई से परेशान (troubled by inflation) हो गया है। महंगाई का आलम यह है कि हर जरूरत की चीजों पर दाम बढ़ गए हैं। खाने से लेकर पढ़ने वाली वस्तुएं भी अब महंगी हो गई है। पेंसिल-रबर (pencil-rubber) पर बढ़ी कीमतों ने एक बच्ची को इस कदर परेशान कर दिया कि उसने अपनी बात को पीएम मोदी तक पहुंचाने की ठान ली। बच्ची ने बाकायदा पीएम मोदी (PM Modi) को लेटर लिखर खाने-पीने से लेकर पढ़ने-लिखने (read and write) की वस्तुओं पर बढ़े दामों का जिक्र किया है।


कन्नौज जिले के छिबरामऊ नगर के मोहल्ला बिरतिया जनता मंदिर निवासी अधिवक्ता विशाल दुबे की पुत्री कृति दुबे आवास विकास कॉलोनी स्थित सुप्रभाष अकादमी में कक्षा एक में पढ़ती हैं। हाल ही में सरकार की ओर से कॉपी-किताब, रबर और पेंसिल पर टैक्स लगाने से जो महंगाई बढ़ी है, उससे परेशान होकर छात्रा कृति दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने मन की बात लिखकर चिट्ठी भेजी है।

पीएम को लिखी चिट्ठी में कहा है कि मेरा नाम कृति दुबे है। मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं। मोदी जी आपने बहुत मंहगाई कर दी है। यहां तक पेंसिल, रबर तक महंगी कर दी है और मेरी मैगी भी दाम बढ़ा दिए हैं। अब मेरी मां पेंसिल मांगने पर मारती है। मैं क्या करूं। दूसरे बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं। इस चिट्ठी को बाकायदा पोस्ट कर दिया गया है।

Share:

Next Post

PM मोदी ने 'मन की बात' में क्यों किया मध्य प्रदेश के भगोरिया मेले का जिक्र

Sun Jul 31 , 2022
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के भगोरिया मेले (Bhagoria Fair of Madhya Pradesh) का जिक्र किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एमपी का भगोरिया मेला खूब प्रसिद्ध है। कहते हैं कि भगोरिया मेले की शुरुआत राजा भोज के समय में हुई है। […]