इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पश्चिमी और मध्य शहर में 2 इंच और पूर्व में 3 इंच बारिश

मौसम विभाग की भविष्यवाणी फिर फेल, अचानक आई बारिश से जलमग्न हुआ शहर

इंदौर। कल शाम से रात के बीच अचानक आई बारिश से पूरा शहर जलमग्न होता नजर आया। पश्चिमी और मध्य शहर में 2 इंच, वहीं पूर्वी शहर में 3 इंच बारिश रिकार्ड की गई। यह बहुत ज्यादा नहीं है, इसके बाद भी सडक़ें तालाबों की शक्ल ले चुकी थीं। मौसम विभाग ने आज भी शहर में तेज बारिश की संभावना जताई है।

कल शाम से शुरू हुई बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से कोई पूर्व चेतावनी नहीं थी। मौसम विभाग के मुताबिक कल हलकी बारिश की संभावना थी, लेकिन एक बार फिर बारिश ने विभाग के पूर्वानुमानों को गलत साबित करते हुए शहर को भिगोया। विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर 2 इंच के साथ बारिश का कुल आंकड़ा 20.9 इंच पर, रीगल स्थित वेदर मॉनीटरिंग स्टेशन पर 2.33 इंच बारिश के साथ 27.8 इंच पर और कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र पर 2.9 इंच के साथ कुल आंकड़ा 24.7 इंच पर पहुंच चुका है। यानी एयरपोर्ट की अपेक्षा रीगल पर 7 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है।


जब रेड अलर्ट जारी…तब बंद हो गई बारिश

बारिश के पूर्वानुमानों के मामले में मौसम विभाग शुरुआत से ही गलत साबित हो रहा है। कल जहां मौसम विभाग ने सुबह से हलकी बारिश की बात कही थी, वहीं शाम को तेज बारिश देखने को मिली। रात 10 बजे तक जब तेज बारिश का दौर जारी रहा तो 10 बजे भोपाल मौसम केंद्र ने इंदौर में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया। इसके बाद बारिश लगभग बंद ही हो गई। मौसम विभाग ने आज शाम से फिर तेज बारिश की संभावना जताई है। ये बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण होने की उम्मीद है।

Share:

Next Post

तेज बारिश से हाईटेंशन लाइन पर गिरा पेड़, टूटे तार

Fri Aug 5 , 2022
रावजी बाजार रोड पर हो जाता बड़ा हादसा, रहवासियों ने मौके पर संभाला मैदान, सडक़ पर कार खड़ी कर रोका रास्ता इन्दौर। कल रात हुई तेज बारिश (Heavy Rain) के बाद रावजी बाजार मेनरोड पर दो से तीन स्थानों पर कहीं हाईटेंशन लाइन (high tension line) के खंभे टेढ़े हो गए तो कहीं तार टूटकर […]