इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सनावदिया और बड़ा बांगड़दा में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्रशासन से मिली 21 हेक्टेयर जमीन

इन्दौर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाली इमारतों के लिए प्रशासन से नगर निगम को सनावदिया और बड़ा बागड़दा में 21 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन मिली है और इनमें से बड़ा बांगड़दा क्षेत्र में जमीन समतल कराए जाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। बांगड़दा की जमीन पर पहले खदान थी, जिसके कारण जमीन को समतल करने में तमाम मशक्कत करना पड़ रही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाली इमारतों के लिए नगर निगम ने प्रशासन से जमीनें मांगी थी। कई जमीनों को लेकर विवाद की स्थिति होने पर वहां की बजाए सनावदिया और बड़ा बांगड़दा की जमीनों का चयन किया गया। सनावदिया में 16 हेक्टेयर जमीन नगर निगम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सौंप दी गई है।


प्रोजेक्ट का काम देख रहे निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक वहां 9 मंजिला इमारतें अलग-अलग 6 ब्लाक में बनाई जाएगी। इसी प्रकार बड़ बांगड़दा में पांच हेक्टेयर जमीन मिली है, जिस पर काम शुरू कराया गया है। वह जमीन पर पहले गिट्टी खदान थी, जिसके कारण वहां काफी हिस्से में विशालकाय गड््ढे हैं, जिन्हें भरने का काम चल रहा है। जमीनों के आसपास के हिस्सों को भीसमतल करने की प्रक्रिया चल रही है। वहां भी निगम द्वारा 8 ब्लाक बनए जाएंगे, जिनमें 8-8 मंजिला इमारतें बनेगी। दोनंो ही स्थनोंं के साथ-साथ अन्य स्थानों के लिए 200 करोड़ का प्रोजेक्ट निगम द्वारा मंजूर किया गया था। दोनों स्थानों पर करीब 700 से जयादा फ्लैट बनाने की तैयारी है।

Share:

Next Post

इंदौर का आईटीआई बना प्रदेश का पहला ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल

Wed Mar 15 , 2023
जो यहां प्रशिक्षण लेगा उसे नहीं देना होगा ड्राइविंग टेस्ट… सीधे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस राज्य शासन ने सभी तरह के वाहनों को चलाने का प्रशिक्षण देने के लिए दी मान्यता, जल्द शुरू होगा प्रशिक्षण आईटीआई ने कोर्स शुरू करने को लेकर परिवहन आयुक्त और अपने मुख्यालय से मांगा मार्गदर्शन इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर के नंदानगर […]