देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के 218 नये मामले, 123 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 218 नये मामले (218 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 123 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 46 हजार 700 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार छठवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 180 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 7,247 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 218 पॉजिटिव और 7,029 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 63 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 3.0 रहा। नये मामलों में इंदौर में 115, भोपाल में 35, जबलपुर में 27, खंडवा में 11, नर्मदापुरम में 6, सीहोर में 5, ग्वालियर और खरगोन में 3-3, बैतूल और कटनी में 2-2 तथा दतिया, हरदा, मंडला, निवाड़ी, रायसेन, राजगढ़, सागर, शिवपुरी और सिंगरौली में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 33 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां छह दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,746 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 96 लाख 19 हजार 023 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,46,700 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,34,801 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 123 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 1058 से बढ़कर 1153 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 19 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 17 जुलाई को शाम छह बजे तक 3,998 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 13 लाख, 21 हजार 534 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः 11 नगर निगमों में से 7 में भाजपा, तीन में कांग्रेस के महापौर, एक पर आप का कब्जा

Mon Jul 18 , 2022
-भोपाल से भाजपा की मालती राय 98,800 और इंदौर से पुष्यमित्र 1.32 लाख वोटों से जीते भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) के पहले चरण में हुए 11 नगर निगमों (11 municipal corporations) के रविवार को चुनाव परिणाम (election results) घोषित किए गए जिनमें भाजपा ने बढ़त बनाई। 11 […]