बड़ी खबर व्‍यापार

देश में 15 फरवरी तक 220.91 लाख टन चीनी का हुआ उत्पादन: इस्मा

-इस्मा ने कहा, चीनी उत्पादन छह फीसदी बढ़ा, निर्यात में 3 गुना इजाफा

नई दिल्ली। देश में चीनी विपणन वर्ष 2021-22 (Marketing Year 2021-22) में 15 फरवरी, 2022 तक चीनी का उत्पादन 6 फीसदी बढ़कर 220.91 लाख टन (Sugar production up 6% to 220.91 lakh tonnes) पर पहुंच गया है। इससे पिछले साल समान अवधि में चीनी का उत्पादन 209.11 लाख टन रहा था। वहीं, जनवरी तक चीनी का निर्यात तीन गुना बढ़ा है। भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।


भारतीय चीनी मिल संघ ने जारी एक बयान में कहा कि चीनी विपणन वर्ष 2021-22 में 15 फरवरी तक 220.91 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है। इस्मा ने कहा कि चीनी का निर्यात भी जनवरी तक तीन गुना होकर 31.5 लाख टन पर पहुंच गया, जबकि अभी तक करीब 50 लाख टन चीनी निर्यात के अनुबंध हुए हैं। इसमें से 31.50 लाख टन चीनी का निर्यात 31 जनवरी, 2022 तक हो चुका है। एक साल पहले समान अवधि में चीनी निर्यात 9.20 लाख टन रहा था। हालांकि, करीब 8 लाख टन चीनी का निर्यात इस महीने होना है।

इस्मा ने कहा कि चालू चीनी विपणन वर्ष में 516 चीनी मिलों ने पेराई का कार्य शुरू किया था, जिसमें 13 चीनी मिलों ने अब तक पेराई का कार्य बंद कर दिया है। पिछले साल इसी अवधि में 496 चीनी मिलों ने पेराई का कार्य शुरू किया, जिनमें से 32 ने इसी तारीख तक पेराई बंद कर दी थी। चीनी मिल संघ के मुताबिक इस अवधि के दौरान महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन बढ़कर 86.15 लाख टन हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 75.46 लाख टन था।

हालांकि, देश के सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन 65.13 लाख टन से घटकर 59.32 लाख टन रह गया। लेकिन, कर्नाटक में चीनी का उत्पादन बढ़कर 44.85 लाख टन हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 39.07 लाख टन था। उल्लेखनीय है कि चीनी विपणन वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक होता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

हरियाणा निजी क्षेत्र आरक्षण मामले में आया सुप्रीम कोर्ट का यह अहम फैसला

Fri Feb 18 , 2022
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय (supreme court) ने हरियाणा (Haryana) में निजी क्षेत्र की नौकरियों (Private Sector Jobs) में 75 प्रतिशत आरक्षण संबंधी राज्य सरकार (State Government) की अधिसूचना पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय (Punjab-Haryana High Court) के रोक संबंधी फैसला रद्द कर दिया है । शीर्ष अदालत ने राज्य सरकार की अधिसूचना (State Government […]