उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

222 सेंपलों की जांच..3 कोरोना पॉजीटिव मिले

  • होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे 6 मरीजों की छुट्टी-31 अभी भी उपचाररत

उज्जैन। अगस्त महीने की शुरूआत से लेकर अब तक लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। कल रात भी 222 सेंपलों की जांच रिपोर्ट आई जिसमें 3 कोरोना पॉजीटिव मिले। हालांकि कल होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे 6 मरीजों की छुट्टी भी हुई। इसके बावजूद 31 अभी भी उपचाररत मरीज है। आरआर टीम के प्रभारी डॉ. रौनक एलची ने बताया कि कल रात में भी 222 सेंपलों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें से 3 नए मामले कोरोना के सामने आए। इसके तहत 2 मरीज उज्जैन शहरी क्षेत्र में मिले, जबकि 1 ग्रामीण इलाके में पाया गया। उन्होंने बताया कि कल उपचार कि बाद घर पर इलाज करा रहे 6 मरीज ठीक हुए तो उनकी छुट्टी की गई। इसके बाद भी 31 मरीज उपचाररत है और इनमें से 27 का होम आइसोलेशन का उपचार चल रहा है और बाकी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर बगैर मास्क लगाए जाने से बचें। अभी संक्रमण फैल रहा है और बारिश के कारण सर्दी, खांसी और वायरल का भी प्रकोप चल रहा है।


ऑटो ने मैजिक को टक्कर मारी, दो घायल
उज्जैन। माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि मैत्रीकुंज पंवासा निवासी ज्योति राठौर अपनी माँ के साथ पाटीदार अस्पताल आई और वहाँ से बाहर आकर वह वापस जाने के लिए मैजिक में सवार हुई। इसी दौरान तेजगति से आए ऑटो रिक्शा ने ऑटो को टक्कर मार दी और दुर्घटना में महिला और उसकी माँ घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ऑटो चालक भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Share:

Next Post

कलावती यादव बनेंगी नई सभापति..पर्यवेक्षक आज सुबह हो गए रवाना

Thu Aug 4 , 2022
दो दिन की रायशुमारी के बाद अब भोपाल में होगा फैसला-पर्यवेक्षक वीडी शर्मा को देंगे रिपोर्ट उज्जैन। परसों 6 अगस्त को नगर निगम में निगम सभापति का चुनाव होना है और इसमें भाजपा की ओर से कलावती यादव का नाम सबसे आगे है क्योंकि वह 6 बार की पार्षद हैं और वरिष्ठता के क्रम में […]