बड़ी खबर व्‍यापार

बंद होंगी दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण फैलाने वाली 228 औद्योगिक इकाइयां, आदेश जारी

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के 40 उड़न दस्तों ने किया 1215 इकायों का औचक निरीक्षण

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में दमघोंटू प्रदूषण (Stuffing pollution in Delhi-NCR) के मद्देनजर 228 औद्योगिक इकाइयों (228 industrial units) के खिलाफ कार्रवाई की गई है। गुरुवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के प्रवर्तन कार्य बल (ईटीएफ) ने 228 इकाइयों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया है।


केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के मुताबिक आयोग द्वारा गठित 40 उड़न दस्तों (फ्लाइंग स्क्वॉड) ने अब तक 1215 औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया है, जिनमें 228 के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से 38 इकाइयां, हरियाणा से 48, उत्तर प्रदेश से 104 और राजस्थान से 38 इकाइयां शामिल हैं। इनमें से प्रदूषण फैलाने वाली 111 औद्योगिक इकाइयां को तुरंत प्रभाव से बंद भी करा दिया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Jharkhand सरकार धान खरीद के लिए लेगी 1,552 करोड़ का कर्ज

Fri Dec 10 , 2021
– राज्य कैबिनेट की बैठक में धान खरीद समेत 21 प्रस्तावों को मिली मंजूरी रांची। झारखंड (Jharkhand ) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक (state cabinet meeting) में धान खरीद समेत 21 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई। झारखंड सरकार ने धान खरीदने […]