बड़ी खबर

23 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों ने सरकारी नौकरियों के लिए खत्म किया इंटरव्यू


नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि अब तक 23 राज्यों और आठ केंद्रशासित प्रदेशों में सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए साक्षात्कार समाप्त कर दिया गया है। कार्मिक मंत्रालय के एक बयान के अनुसार सिंह ने कहा कि 2016 के बाद से केंद्र सरकार में ग्रुप-बी (गैर-राजपत्रित) और ग्रुप-सी के पदों के लिए साक्षात्कार को समाप्त कर दिया गया है।

मंत्री ने कहा कि 2015 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साक्षात्कार को समाप्त करने का सुझाव दिया था और लिखित परीक्षा के आधार पर नौकरी में चयन की बात कही थी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सलाह पर कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने एक व्यापक कवायद की और तीन महीने के भीतर एक जनवरी, 2016 से केंद्र सरकार में भर्ती के लिए साक्षात्कार को समाप्त करने की घोषणा करने की प्रक्रिया पूरी कर ली। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और गुजरात जैसे कुछ राज्य इस नियम को लागू करने के लिए तत्पर थे लेकिन कुछ राज्य इसे समाप्त करने के अनिच्छुक थे और नौकरियों के लिए साक्षात्कार कराना चाहते थे।

सिंह ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि राज्य सरकारों को काफी समझाने और बार-बार याद दिलाने के बाद आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख सहित भारत के सभी आठ केंद्र शासित प्रदेशों और देश के 28 राज्यों में से 23 में साक्षात्कार कराना बंद है।

Share:

Next Post

बलविंदर सिंह के अपमान वाले बर्ताव पर अडिग बंगाल सरकार, कहा : कानून के मुताबिक की कार्रवाई

Sun Oct 11 , 2020
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की सुरक्षा में तैनात रहने वाले पूर्व सैनिक सिख बलविंदर सिंह की पगड़ी खींचे जाने और उन्हें बर्बर तरीके से पीटने के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने रुख पर अडिगता जताई है। राज्य गृह विभाग की ओर से रविवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट […]