देश

टूट सकते हैं भाजपा के 25 विधायक


– अब गहलोत अकेले ही नैया पार लगाएंगे
– विधानसभा सत्र के दौरान अनुपस्थित रखने की कोशिशें
– सरकार बचाने में दो कारोबारी और तीन अधिकारी सक्रिय
जयपुर। राजस्थान की राजनीति में बाड़ाबंदी पॉलिटिक्स ने नया भूचाल खड़ा कर दिया है। पहले जहां कांग्रेस अपने विधायकों को समेट रही थी, वहीं अब भाजपा अपने विधायकों की बाड़ाबंदी में लगी है। पिछले दो दिनों से भाजपा खेमे में फूट की खबरों के चलते एक और जो नई खबर सामने आई है, उसके अनुसार प्रदेश के दो बड़े उद्योगपति, दो आईपीएस और एक प्रशासनिक अधिकारी ने भाजपा के 25 विधायकों से संपर्क कर उन्हें फ्लोर टेस्ट के दौरान सदन में अनुपस्थित रखने के लिए तैयार कर लिया है। इनमें जहां 9 पहली बार चुनकर आए विधायक शामिल हैं, वहीं 2 विधायक पहले कांग्रेस में ही थे।
पायलट खेमे की वापसी के रास्ते बंद
जैसलमेर में कल हुई कांग्रेस विधायकों की बैठक में कांग्रेस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब पार्टी में पायलट की वापसी नहीं होगी। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाथ पांडे ने कहा कि बागियों से अब किसी प्रकार की चर्चा नहीं की जाएगी।

Share:

Next Post

BSF में फिर 17 और संक्रमित मिले

Mon Aug 10 , 2020
223 मरीजों में से 26 पॉजिटिव तो 28 नए क्षेत्रों से ही निकले इंदौर। बीएसएफ कार्यालय में कोरोना बम फूट गया है। एक साथ 17 जवान पॉजिटिव मिले हैं, जिसको लेकर हड़कंप मच गया है। एसडीएम राजेश राठौर ने बताया कि नए संक्रमित मरीजों में कई ट्रेनी जवान हैं। इसके अलावा कुछ अधिकारी व अन्य […]