इंदौर न्यूज़ (Indore News)

BSF में फिर 17 और संक्रमित मिले


223 मरीजों में से 26 पॉजिटिव तो 28 नए क्षेत्रों से ही निकले
इंदौर। बीएसएफ कार्यालय में कोरोना बम फूट गया है। एक साथ 17 जवान पॉजिटिव मिले हैं, जिसको लेकर हड़कंप मच गया है। एसडीएम राजेश राठौर ने बताया कि नए संक्रमित मरीजों में कई ट्रेनी जवान हैं। इसके अलावा कुछ अधिकारी व अन्य स्टाफ है। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम बीएसएफ कैम्पस के लिए रवाना हो गई है। संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही परिजनों व आसपास रहने वाले लोगों को क्वारेंटाइन कर सैम्पल लिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी चार जवान पॉजिटिव मिले थे, जो इलाज के दौरान ठीक हो चुके हैं।
आज फिर 28 नए इलाकों में फूटा कोरोना बम…36 पॉजिटिव मिले…
प्रशासन द्वारा आज सुबह जारी की गई सूची में 28 नए इलाकों में कोरोना बम फूटा है। कुल 36 पॉजिटिव मरीजों की आमद हुई है, जिसके कारण इन कालोनियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए उनके घर पहुंची है। जिन इलाकों में नए मरीजों की आमद हुई है, उनमें सीजीएसटी कॉलोनी, शिव स्क्वायर नियर गड़बड़ी पुलिया, जौहरी पैलेस कॉलोनी, श्री कान्हा विहार ग्राम जाख्या, सिपला रेसीडेंसी राऊ, हार्डिया टाउनशिप, प्रभु नगर, डायमंड कॉलोनी, भावना नगर, धमनाय, धनश्री नगर, शिवसागर राऊ, गलोंदा बेटमा, फली खुड़ैल, जीवन ज्योति कॉलोनी, साहिलखाना पार्क, हाशमी सराय आंबेडकर रोड महू, अंसारी कॉलोनी, सरदार पटेल मार्ग, आदित्य नगर, अग्रसेन नगर, ग्राम सेमलियाचाऊ, करजोदा देपालपुर, गेहूखेड़ी, हर्ष नगर, कुड़ाना सांवेर, दक्षश्री देपालपुर एवं टिंकली किराना स्टोर हैं।

Share:

Next Post

मप्र के 12 जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Mon Aug 10 , 2020
भोपाल। मानसून में भी बारिश को तरस रहे मप्र के रहवासियों के लिए अगस्त का महीना राहत लेकर आया है। प्रदेश के कुछ इलाकों में कही जमकर तो कहीं कहीं बारिश की रिमझिम फुहारें गिर रही है। रविवार को जबलपुर और आस-पास के इलाकों में तेज बारिश हुई। कई दिन बाद हुई तेज बारिश से […]