आचंलिक

घोड़ा पछाड़ भैरव मंदिर पर 25वां धार्मिक महोत्सव संपन्न

महिदपुर। काल भैरव अष्टमी पर श्री घोड़ा पछाड़ भैरव मंदिर पर 25वाँ वर्ष भंडारा महोत्सव का आयोजन संपन्न हुआ। श्री भैरव जी का रुद्राभिषेक कर रात्रि मे भव्य आकर्षक श्रृंगार किया गया। बुधवार को प्रात: ध्वज चल समारोह मन्दिर प्रांगण से प्रारंभ होकर श्री सिद्धविजय हनुमान चेतन आसन का पूजन-ध्वज अर्पण कर शहीद भगतसिंह चौक से चौक बाजार में विराजित श्री रणजीत हनुमानजी का पूजन कर मेला रोड केशरपुरा स्थित माँ महाकाली मन्दिर पर पूजन- ध्वज अर्पण कर चल समारोह यशवंत मार्ग होते हुए पुन मन्दिर परिसर पर पहुंचा।

यज्ञाचार्य पं ईश्वर जी शास्त्री द्वारा वेदिक मन्त्रोच्चार के साथ यज्ञनारायण का पूजन किया गया। सायंकाल 4 बजे महाआरती भोग के बाद महाप्रसादी भोजन प्रारंभ हुआ जो कि देर रात्रि तक चलता रहा जिसमें नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की धर्मप्राण जनता, मातृशक्ति, बच्चों ने हजारों की संख्या में भण्डारे में सम्मिलित होकर घोड़ा पछाड़ भैरव के भव्य श्रृंगार के दर्शन कर भोजन प्रसादी ग्रहण कर धर्मलाभ लिया। महाभंडारा आयोजन में समस्त दानदाताओं, नगर पालिका, पुलिस प्रशासन, विद्युत मंडल, कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल, सारडा परिवार, नगर की सामाजिक, सार्वजनिक, राजनीतिक, धार्मिक संस्थाएं, सभी सामाजिक महिला मण्डल आदि समस्त सहयोगियों जिन्होंने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया उन सभी सम्माननीय का मन्दिर समिति की और से विनम्र आभार किया। जानकारी मन्दिर समिति के अर्जुनसिंह ठाकुर द्वारा दी गई।


अमृत योजना में नागदा के लिए 1221 लाख रुपये की डीपीआर स्वीकृत
नागदा। मेला कार्यालय परिसर में जिला कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में अमृत 2.0 योजना की समीक्षा एवं निगरानी बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सन्तोष ओपी गेहलोत ने नागदा का प्रतिनिधित्व कर नागदा नगर के लिए 1221.26 लाख रुपये की प्रस्तावित डीपीआर को स्वीकृत करवाया। श्रीमती गेहलोत ने बताया कि बैठक में स्वीकृत डीपीआर जिसमें शहर के विभिन्न वार्डों में लगभग 33द्मद्व में डाली जाने वाली ॥ष्ठक्कश्व पाइप लाइन, 0.50द्मद्व रा वाटर पम्पिंग मेन लाइन, प्रस्तावित 6 रूरुष्ठ फि़ल्टर प्लांट, सहित 3500 नए नल कनेक्शन कार्य होगा। सरकार की अहम योजना हर घर नल कनेक्शन के अमृत 2.0 अंतर्गत डीपीआर दिल्ली स्वीकृत के लिए भेजी जाएगी जल्द ही निकाय को राशि मिलेगी। बैठक के उपरांत श्रीमती संतोष गेहलोत, नपा सांसद प्रतिनिधि ओपी गेहलोत, नपा उपाध्यक्ष सुभाषचंद शर्मा, पार्षद सतीश कैथवास ने कलेक्टर से भेंट कर दुप्पटा पहनाकर बाबा महाकाल का चित्र भेंट किया। साथ ही नागदा नगर के विकास के लिए चर्चा की गई। जिसमें नगर में विचरण कर रहे आवारा पशुओं के निराकरण हेतु 1 सर्वसुविधायुक्त गौशाला निर्माण किये जाने के लिए भूमि तथा फि़ल्टर प्लांट पर विद्युत प्रदाय बाधित होने से जल प्रदाय व्यवस्था में होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए फिल्टर प्लांट पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए शासन से मांग की गई।

नागदा से यात्रियों का जत्था हुआ जगन्नाथपुरी रवाना
नागदा। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष निर्मला शर्मा के नेतृत्व में वैष्णवी परिवार का एक जत्था जगन्नाथ पुरी की यात्रा हेतु मंगलवार को प्रस्थान किया जिसमें ब्राम्हण समाज, मारवाड़ी महिला मंडल के सदस्य शामिल रहे। यात्रा बस स्टैण्ड स्थित मंशापुरण गणेश मंदिर से प्रारंभ हुई। यात्रा प्रस्थान के पूर्व जत्थे में शामिल यात्रियो ने श्री गणेश जी की पूजा एवं आरती की एवं शिव परिवार का दर्शन लाभ लेकर शुभ यात्रा हेतु मंगल कामना की गई। अ.भा. मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला शर्मा ने बताया कि जगन्नाथ पूरी में 17 से 23 नवम्बर तक सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है जिसका लाभलेने श्रद्धालु वहाँ जा रहे है।

Share:

Next Post

जिम्मेदारों को तलब कर पूछताछ की गई, तो एक-दूसरे की गलती बताई जाने लगी

Thu Nov 17 , 2022
पहली किश्त लेकर हितग्राही गायब, जियो टैग बिना खाते में डाल दी किश्त गुना। नगरपालिका में पीएम आवास और किश्त वितरण में अनियमितता का मामला सामने आया है। क्योंकि, जिन हितग्राहियों के खाते में पहली किश्त जारी की थी, वह हितग्राही अब नपा को नहीं मिल रहे हैं। जियो टैग बिना ही लगभग 190 हितग्राहियों […]