आचंलिक

जिम्मेदारों को तलब कर पूछताछ की गई, तो एक-दूसरे की गलती बताई जाने लगी

  • पहली किश्त लेकर हितग्राही गायब, जियो टैग बिना खाते में डाल दी किश्त

गुना। नगरपालिका में पीएम आवास और किश्त वितरण में अनियमितता का मामला सामने आया है। क्योंकि, जिन हितग्राहियों के खाते में पहली किश्त जारी की थी, वह हितग्राही अब नपा को नहीं मिल रहे हैं। जियो टैग बिना ही लगभग 190 हितग्राहियों के आवास की किश्त निकाल दी गई। ऐसी ही शिकायतें, जब जिला प्रशासन तक पहुंची, तो अपर कलेक्टर ने जांच शुरू कर दी। जिम्मेदारों को तलब कर पूछताछ की गई, तो एक-दूसरे की गलती बताई जाने लगी। इस पर नपा के दो उपयंत्रियों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। दरअसल, गुना नगरपालिका में पीएम आवास और किश्त वितरण में अनियमितताएं बरती जाने की शिकायतें जिला प्रशासन को मिली थीं। इसी क्रम में अपर कलेक्टर आदित्य सिंह ने गतदिवस नपा दफ्तर पहुंचकर बंद कमरे में अधिकारी-कर्मचारियों से पूछताछ की। इस दौरान सामने आया कि हितग्राहियों को 30 हजार रुपये लेकर पीएम आवास स्वीकृत किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, 190 हितग्राहियों को जियो टैग के बिना ही किश्त जारी कर दी गई। खास बात यह कि एडीएम के ज्यादातर सवालों के उपयंत्री जवाब ही नहीं दे पाए।



अब हितग्राही नहीं मिल रहे
इसके बाद अपर कलेक्टर ने पीएम आवास के जिम्मेदारों को शाम के समय अपने दफ्तर में दस्तावेजों के साथ तलब किया। इस दौरान उपयंत्रियों ने बताया कि 39 हितग्राहियों के खातों में पहली किश्त जारी कर दी गई है, लेकिन अब वह हितग्राही नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में राशि जारी करने वाले अधिकारियों केे ऊपर सवाल खड़े हो रहे हैं। साथ ही उपयंत्री कोई भी संतुष्टिजनक जवाब नहीं दे सके। इस मामले में उपयंत्री सुनील जैन, गौरव ठाकुर आदि जांच के दायरे में हैं।अपर कलेक्टर ने जब पीएम आवास की किश्त के संबंध में गहराई से पड़ताल की, तो पता चला कि 403 हितग्राहियों के खातों में अब तक पहली किश्त ही नहीं डाली गई है। इससे उनके आवास शुरू नहीं हो पाए हैं, जबकि किश्त जारी हो जाती, तो मकान निर्माण का काम शुरू हो जाता। लेकिन नपा के जिम्मेदारों ने इस कार्य में भी गंभीर अनियमितता बरती है।

तो परेशानी होगी
इधर, जब अपर कलेक्टर ने नपा कार्यालय में पीएम आवास से जुड़ी शाखाओं के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा की, तो मालूम चला कि तीनों शाखाओं में समन्वय की कमी है। क्योंकि, एक शाखा जियो टैगिंग का काम करती है, दूसरी शाखा पेपर वर्क और तीसरी शाखा का काम इंजीनियरिंग सेक्शन का होता है। यदि तीनों शाखाएं अलग दिशा में चलेंगी, तो निश्चित ही दिक्कत होगी।

Share:

Next Post

3 संगठनों ने दिए ज्ञापन कांग्रेस ने नगर पालिका में हो भ्रष्टाचार को लेकर

Thu Nov 17 , 2022
जिला बनाओ समिति ने हाथों में तख्तियां लेकर निकाली रैली सिरोंज। बुधवार का दिन प्रदर्शनों एवं मांगों के लिए रहा तीन अलग-अलग संगठनों ने अपनी मांगो तथा समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपे दोपहर को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी संगठनों व पार्षदों ने छतरी नाके से रैली निकालकर नगरपालिका कार्यालय […]