बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP में कोरोना के 27 नये मामले, 40 संक्रमण मुक्त हुए

भोपाल । मध्य प्रदेश में कोरोना (MP) के नये मामलों में निरंतर कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 27 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 40 मरीज संक्रमण मुक्त (infection free) होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 90 हजार, 152 हो गई है। राज्य में कोरोना से अब तक 9025 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।



बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 76,739 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 27 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.03 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,90,152 हो गई है। नये मामलों में भोपाल के 10, इंदौर के 6, जबलपुर, उमरिया, विदिशा के दो-दो तथा बालाघाट, बैतूल, राजगढ़, सिवनी और शहडोल के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

प्रदेश में अब तक कुल 1,28,82,976 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,90,152 प्रकरण पाजीटिव पाए गए। इनमें से 7,80,735 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 40 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। वर्तमान में यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 392 है।

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री आज उज्जैन को देंगे अनेक सौगातें, 41 ग्राम पंचायतों को करेंगे सम्मानित

Sun Jul 11 , 2021
उज्‍जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) 11 जुलाई को उज्जैन में अत्याधुनिक होजरी वस्त्र निर्माण इकाई (Hosiery Textile Manufacturing Unit) का भूमि-पूजन करेंगे। बेस्ट कॉर्पोरेशन कंपनी द्वारा इस वस्त्र निर्माण इकाई में 60 करोड़ रूपये का निवेश किया जायेगा। इकाई के पूर्ण होने पर 4 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। […]