देश

दिल्ली में कोरोना से फिर हो गई 277 लोगों की मौत, 28हजार से अधिक नए संक्रमित मिले


नयी दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली (Delh) में मंगलवार को कोरोना वायरस (Corona) संक्रमण के रिकॉर्ड 28,395 नए मामले (Newly found infected) सामने आए, वहीं संक्रमण से 277 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ महानगर में संक्रमण की दर बढ़कर 32.82 प्रतिशत हो गई। आंकड़ों के अनुसार जांच के नमूनों में से हर तीसरे नमूने में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दिल्ली के अस्पतालों में ‘‘ऑक्सीजन की घोर कमी’’ है। महानगर के अस्पतालों में सघन देखरेख कक्षों में भी बेड की भारी किल्लत है और दिल्ली सरकार ने आगाह किया है कि अगर बुधवार सुबह तक स्वास्थ्य संस्थानों में मेडिकल ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंची तो अफरा- तफरी मच जाएगी।

सरकारी आंकडों के अनुसार दिल्ली में रात दस बजे तक अस्पतालों के आईसीयू में केवल 30 बेड बचे हैं। शहर में पिछले छह दिन में संक्रमण से 1,100 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार से ‘‘हाथ जोड़कर’’ अपील की कि दिल्ली को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए और कहा कि कुछ अस्पतालों में कुछ घंटे में ऑक्सीजन खत्म होने वाली है। वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर बुधवार सुबह तक स्टॉक नहीं भरा गया तो महानगर में अफरा-तफरी की स्थिति हो जाएगी।

दिल्ली में आईसीयू बिस्तर भी तेजी से भर रहे हैं
सरकार के ‘दिल्ली कोरोना ऐप’ के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में शाम आठ बजे तक कोरोना वायरस मरीजों के लिए केवल 30 बिस्तर उपलब्ध थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में ऑक्सीजन का गंभीर संकट बना हुआ है। मैं एक बार फिर केंद्र से आग्रह करता हूं कि दिल्ली को जल्द से जल्द ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए। कुछ अस्पतालों में कुछ घंटे की ही ऑक्सीजन बची हुई है।’’


एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘मैं केंद्र सरकार से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि दिल्ली को तुरंत ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए।’’ सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के अधिकतर अस्पतालों में केवल आठ से 12 घंटे तक की ऑक्सीजन बची हुई है। हम पिछले सात दिनों से केंद्र से इनकी आपूर्ति बढ़ाने के लिए कह रहे हैं। अस्पतालों को अगर बुधवार सुबह तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती है तो दिल्ली में अफरा-तफरी की स्थिति हो जाएगी।’’उन्होंने ट्विटर पर विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन के स्टॉक पर नोट भी साझा किया।

इस नोट के मुताबिक, लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, बुराड़ी अस्पताल, आंबेडकर अस्पताल, संजय गांधी अस्पताल, बी एल कपूर अस्पताल और मैक्स अस्पताल पटपड़गंज उन अस्पतालों में शामिल हैं जहां केवल आठ से 12 घंटे तक की ऑक्सीजन बची हुई है। सर गंगाराम अस्पताल ने कहा कि उनके पास केवल आठ घंटे की ऑक्सीजन बची हुई है। अस्पताल में कोविड-19 रोगियों के लिए 485 बिस्तर हैं जिनमें से 475 बिस्तर भरे हुए हैं। करीब 120 रोगी फिलहाल आईसीयू में हैं। सके अध्यक्ष डी. एस. राणा ने कहा, ‘‘6000 घनमीटर ऑक्सीजन बची हुई है और वर्तमान उपभोग की दर से यह रात एक बजे तक खत्म हो जाएगी। तुरंत आपूर्ति की जरूरत है।

Share:

Next Post

रिलायंस इंडस्ट्रीज का इन तीन राज्यों पर फोकस, देगी हर रोज 700 टन ऑक्सीजन मुफ्त

Wed Apr 21 , 2021
मुंबई। तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसेज Corona Cases और ऑक्सीजन की जरूरत Oxygen Needs को देखते हुए रिलाइंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) कोरोना प्रभावित राज्यों (Corona Affected States) को हर रोज 700 टन ऑक्सीजन (700 Tons of Oxygen Everyday) देगा। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) Mukesh Ambani’s Reliance Industries Limited गुजरात, महाराष्ट्र और […]