बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 28 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 7,91,908 हुई

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) के नये मामलों में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 28 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 12 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 91 हजार, 908 हो गई है। वहीं, राज्य में अब तक कोरोना से 10,513 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।



बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 71,103 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 28 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.03 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,91,908 हो गई। नये मामलों में दमोह के 15, सागर के 7, भोपाल और जबलपुर के दो-दो तथा इंदौर और राजगढ़ के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। राज्य में आज लगातार सातवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां एक सप्ताह से मृतकों की संख्या 10,513 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल 1,47,12,542 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,91,908 प्रकरण पाजीटिव पाए गए। इनमें से 7,81,240 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 12 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। वर्तमान में यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 155 है।

 

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी आज UP में गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से करेंगे संवाद

Thu Aug 5 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री ने इससे पहले मंगलवार को […]