उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

प्रधानमंत्री मोदी आज UP में गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से करेंगे संवाद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री ने इससे पहले मंगलवार को गुजरात के लाभार्थियों से भी चर्चा की थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 5 अगस्त को दोपहर एक बजे मैं उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बातचीत करूंगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से राज्य भर में लगभग 15 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं।


उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पांच अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि योजना का लाभ उठाने में कोई लाभार्थी पीछे न छूट जाए। राज्य के लगभग 15 करोड़ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिये नि:शुल्क राशन मिल रहा है। राज्य में लगभग 80 हजार उचित मूल्य की दुकानें योजना के तहत लाभार्थियों को अनाज उपलब्ध करा रही हैं।

उप्र में एक दिन में 80 लाख लोगों को फ्री राशन देकर रचा जाएगा कीर्तिमान
केंद्र और प्रदेश सरकार कोरोना की वैश्विक महामारी में जरूरतमंदों और गरीबों सहित प्रदेश के हर तबके के साथ खड़ी है। उपचार से लेकर राशन तक की फ्री सुविधा दे रही है। सरकार, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश की 80 हजार राशन की दुकानों से गुरुवार यानि पांच अगस्त को 80 लाख लोगों को फ्री राशन देकर एक और कीर्तिमान रचने वाली है। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस अवसर पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद भी करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में गरीबों और जरूरतमंदों को अन्न वितरित करेंगे। साथ ही वह वर्चुअली प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

गौरतलब है कि कोरोना की पहली लहर में लॉकडाउन और अन्य कारणों के कारण समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भूखा न रहना पड़े, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पिछले साल मार्च में फ्री राशन देने की घोषणा की थी। इसके तहत 11 महीने केंद्र सरकार और पांच महीने राज्य सरकार ने लोगों को 10 करोड़ कुंतल से अधिक फ्री राशन दिया है। इससे प्रदेश के करीब 15 करोड़ लोगों को हर माह फ्री राशन मिला है।

मई तक करीब 3263 करोड़ से अधिक की सब्सिडी की हुई बचत
प्रवक्ता ने बताया कि पिछली सरकारों में राशन की कालाबाजारी और भ्रश्टाचार को लेकर धरना प्रदर्षन आम बात हो गई थी, लेकिन राशन वितरण प्रणाली को चुस्त दुरुस्त करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से ई-पास मशीनों के माध्यम से राशन वितरण शुरू कराया गया। जिसका नतीजा यह हुआ कि राज्य सरकार को मई तक करीब 3263 करोड़ से अधिक की सब्सिडी की बचत हुई है।

दूसरे राज्यों में भी ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ का मिल रहा लाभ
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार सरकार की ओर से प्रति यूनिट पांच किलो गेहूं, चावल और चना निःशुल्क दिया जा रहा है, अभी नवंबर तक और दिया जाएगा। इतना ही नहीं, ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना के तहत 43,572 कार्डधारकों ने दूसरे राज्यों और दूसरे राज्यों के 6616 कार्डधारकों ने प्रदेश में लिया राशन है। साथ ही प्रदेश में 8137 से अधिक असहाय लोगों को उनके घर पर ही राशन पहुंचाया गया है।

थैले में मिलेगा फ्री राशन
प्रदेष में कल सरकारी राशन की हर दुकान पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए कम से कम 100 लाभार्थियों को फ्री राशन दिया जाएगा, इनमें कुछ ऐसे लाभार्थी भी होंगे, जिन्हें पहली बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन दिया जाएगा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जिलों में थैले भेजे गए हैं, जिसमें राशन दिया जाएगा।

अब तक 77 लाख मीट्रिक टन राशन निःशुल्क दिया
प्रवक्ता के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रति यूनिट पांच किलो निःशुल्क राशन और प्रति कार्ड एक किलो निःशुल्क चना का वितरण पिछले साल माह अप्रैल से नवम्बर तक कराया गया था। इस दौरान कुल 56.21 लाख मीट्रिक टन राशन और 2,69,529 मीट्रिक टन चना निःशुल्क दिया गया है। इस साल मई से नवम्बर तक निःशुल्क राशन दिया जा रहा है। अब तक 21.14 लाख मीट्रिक टन राशन दिया गया है।

प्रवासी मजदूरों को भी मिला निःशुल्क राशन
उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को अस्थायी राशन कार्ड संख्या जेनरेट करते हुए पिछले साल मई से अगस्त तक प्रति यूनिट पांच किलो के हिसाब से 11,888.657 मीट्रिक टन निःशुल्क राशन और प्रति कार्ड एक किलो के हिसाब से 1060.497 मीट्रिक टन निःशुल्क चना भी दिया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Russia के साथ वोल्गोग्राड क्षेत्र में शुरू हुआ सैन्य अभ्यास 'इंद्र-2021'

Thu Aug 5 , 2021
– दोनों देशों की सेनाओं के 250-250 सैन्य कर्मी द्विपक्षीय अभ्यास में ले रहे हैं हिस्सा नई दिल्ली। भारत और रूस (India and Russia) का संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास इंद्र-2021 (Joint Training Exercise INDRA-2021) की शुरुआत बुधवार को दक्षिणी रूस में वोल्गोग्राड क्षेत्र (Volgograd region in southern Russia) के प्रुडबोई अभ्यास रेंज में एक प्रभावशाली उद्घाटन […]