मध्‍यप्रदेश

शिप्रा में 3 डूबे, भिंड में मकान ढहा

म.प्र. में भारी बारिश, मंदाकिनी बाघिन नदी में उफान
ढहे मकान में एक ही परिवार के 6 लोग दबे
भोपाल।  मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश (Rain) का दौर जारी है। कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़-से हालात बन गए हैं। मौसम विभाग (Meteorological Department)  के अनुसार अगले 24 घंटे में अतिबारिश की संभावना को देखते हुए सभी कलेक्टरों को सतर्क रहने का आदेश जारी कर दिया गया है। भिंड में एक मकान ढहाने से एक ही परिवार के 6 लोग मलबे में दब गए। हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।


उधर उज्जैन की शिप्रा नदी में 3 युवक डूब गए, जिनमें 2 को बचा लिया गया। उधर पन्ना की बिलाड नदी में उफान आने से पुल ढह गया, जिससे कई गांव टापू में तब्दील हो गए। पन्ना नदी में आई बाढ़ से एक युवक के डूबने का भी समाचार है। उधर सतना में मंदाकिनी नदी ( Mandakini River) खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसके चलते आसपास के गांवों में पानी भरने लगा है। टीकमगढ़ (Tikamgarh) में भारी बारिश (Rain) के चलते निचले इलाके डूब गए। श्योपुर (Sheopur) में भारी बारिश (Rain) के चलते मैरिज गार्डन में 40 से 50 लोग फंस गए, जिन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

बड़ी कार्रवाई, 50 अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन रद्द, 301 को नोटिस

Mon Aug 2 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में नियमों का उल्लंघन (Violation) करने पर 50 निजी अस्पतालों (Hospital) और नर्सिंग होम (nursing home) के रजिस्ट्रेशन (Registration) रद्द कर दिए गए तो वहीं 301 अस्पतालों  (Hospital) को नोटिस (Notice) जारी किया गया है। कोरोना काल (Corona) में धड़ाधड़ खुले अस्पतालों (Hospital) में से कई में डॉक्टर (Doctor) और नर्सें तक […]