बड़ी खबर

बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के 3 नेताओं की गोली मारकर हत्या, 1 आरोपी गिरफ्तार


कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण 24 परगना जिले (South 24 Parganas District) के कैनिंग शहर में (In Canning City) तृणमूल कांग्रेस (TMC) के तीन नेताओं (3 Leaders) की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) के मामले में आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है (1 Accused Arrested) ।


बरुईपुर जिला पुलिस की एक टीम ने खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर रात आरोपी आफताफुद्दीन को उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया। हालांकि शुक्रवार को दर्ज एफआईआर में नामित छह आरोपियों में अफताफुद्दीन का नाम शामिल नहीं है, लेकिन वह कई संदिग्धों में से एक है।जांच के दौरान, आफताफुद्दीन ने खुलासा किया कि उसने हमलावरों को तृणमूल नेताओं के दिनचर्या के बारे में सूचना दी थी।

 

तीनों नेता 21 जुलाई को आगामी तृणमूल कांग्रेस के वार्षिक शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारी बैठक में शामिल होने जा रहे थे। हालांकि, मामले का मुख्य संदिग्ध रफीकुल और हत्या में सीधे तौर पर शामिल अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। आफताफुद्दीन को शनिवार को जिला अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस आगे की पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग करेगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुरुवार को चार हमलावर दो मोटरसाइकिलों पर आए और टीएमसी नेताओं का रास्ता रोका। पहले उन्होंने नेताओं को पास से गोली मारी और फिर उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। मारे गए टीएमसी नेताओं के नाम स्वप्न मांझी, भूतनाथ प्रमाणिक और झंटू हलदर है। स्वप्न मांझी पंचायत सदस्य थे। वहीं भूतनाथ प्रमाणिक और झंटू हलदर दोनों स्थानीय तृणमूल कांग्रेस बूथ अध्यक्ष थे।

Share:

Next Post

सावन माह का हर दिन है फलदायी, इस विधि से पूजा करने पर भोलेनाथ देते है मनवांछित फल

Sat Jul 9 , 2022
डेस्क। सावन का महीना भगवान भोलेनाथ के लिए अति प्रिय महीना माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है। यह महीना शिव भक्तों के लिए सबसे खास होता है। सावन के महीने में शिव भक्त भगवान शिव की आराधना में लीन हो जाते हैं। […]