बड़ी खबर

महाराष्ट्र में मिले 33,914 नए कोरोना संक्रमित, 86 की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को 33914 कोरोना के नए संक्रमित (33,914 new corona infected) मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 86 कोरोना मरीजों (corona infected 86 died) की मौत हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 302923 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 22185 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 5673 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।


स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 30500 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अबतक 73684359 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7569425 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7120436 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अबतक 142237 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 94.07 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.87 फीसदी है।

राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।

महाराष्ट्र में मिले 13 नए ओमिक्रोन संक्रमित
महाराष्ट्र में मंगलवार को 13 नए ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। इससे राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2858 हो गई है। इसी तरह राज्य में अब तक कुल 1534 ओमिक्रोन संक्रमित स्वस्थ हुए हैं तथा इस समय 1324 संक्रमितों का इलाज जारी है।

राजेश टोपे ने बताया कि आज पुणे शहर में 12, पिंपरी-चिंचवड़ में 01 ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं। महाराष्ट्र के ठाणे मंडल में 1172, इनमें अकेले मुंबई में 1010, नासिक मंडल में 13,पुणे मंडल में 1252, कोल्हापुर मंडल में 78,औरंगाबाद मंडल में 26,लातुर मंडल में 18,आकोला मंडल में 50, नागपुर मंडल में 248 इस तरह कुल 2858 ओमिक्रोन संक्रमित मिल चुके हैं। राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कलाकार, कवि और साहित्यकार हुए सम्मानित

Wed Jan 26 , 2022
भोपाल। राजधानी भोपाल के रविन्द्र भवन में मंगलवार शाम को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अलंकरण समारोह और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। अलंकरण समारोह में राष्ट्रीय कबीर सम्मान, राष्ट्रीय मैथिलीशरण गुप्त सम्मान, राष्ट्रीय शरद जोशी सम्मान, राष्ट्रीय इकबाल सम्मान और राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान प्रदान किए गए। प्रदेश के चिकित्सा […]