बड़ी खबर

हिप्र में बर्फबारी से 350 सड़कें बंद, 680 ट्रांसफार्मर ठप

शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी (snowfall in mountainous areas) के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राज्य में बड़ी संख्या में सड़कों के बंद होने से जहां परिवहन व्यवस्था (transport system collapse) चरमरा गई है, वहीं ट्रांसफार्मरों के ठप पड़ जाने से कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है। लाहौल-स्पीति और शिमला जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।


राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में बर्फबारी से शनिवार को 350 सड़कें अवरुद्ध रहीं। लाहौल-स्पीति में 177 सड़कें बंद हो गई हैं। इसके अलावा किन्नौर में 59, चंबा में 44, शिमला में 38, मंडी में 19 और कुल्लू में 13 सड़कें बंद हो गई हैं। इसके अलावा 680 ट्रांसफॉर्मर्स के बंद होने के चलते विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को बिजली किल्लत से जूझना पड़ रहा है। शिमला में सबसे ज्यादा 402, सिरमौर में 165, चंबा में 84 और शिमला में 22 ट्रांसफॉर्मर बंद रहे। साथ ही 81 पेयजल योजनाओं के प्रभावित होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः तीन महिला समेत 78 प्रशिक्षु अधिकारियों ने स्वयं को किया देश को समर्पित

Sun Jan 9 , 2022
– सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में सहायक कमाण्डेंट (विभागीय) की दीक्षांत परेड संपन्न ग्वालियर। ग्वालियर के टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल अकादमी में शनिवार को सहायक कमांडेंट (विभागीय) क्रमांक-13का भव्य दीक्षांत परेड समारोह अकादमी के वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई परेड स्थल में किया गया। इस परेड में 3 महिला प्रशिक्षु अधिकारी सहित कुल 78 प्रशिक्षु […]