उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उज्जैन जिले में 4.3 लाख लोगों के पास हैं आयुष्मान कार्ड, एक लाख से अधिक लोगों ने कराया इलाज

  • विभाग के पास 31 हजार का रिकार्ड तक नहीं, ऐसे में पात्र अपात्र बताना मुश्किल

उज्जैन। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक प्रति परिवार मुफ्त इलाज मिलता है। उज्जैन में अब तक कुल 4.3 लोगों के पार आयुष्मान कार्ड हैं और एक लाख से अधिक लोग इस योजना के तहत अस्पताल में मुफ्त में इलाज करा चुके हैं। वर्तमान में उज्जैन जिले में कुल 16 अस्पताल सूचीबद्ध हैं, जिसमें 12 सरकारी तथा 4 निजी अस्पताल हैं।
उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रीम योजना है। इसके तहत देश और राज्य में कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, ताकि लोगों को और भी बेहतर सुविधाएं मिल सके। आयुष्मान भारत योजना 2018 में शुरू की गई थी। योजना का उद्देश्य गरीबों को अच्छी गुणवत्ता और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं देना हैं। इस योजना के तहत एक लाभार्थी प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक मुफ्त चिकित्सा लाभ प्राप्त कर सकता है। इस योजना का उज्जैन में भी बड़े पैमाने पर गरीबों ने लाभ उठाया है और यह मोदी सरकार की सर्वाधिक लोकप्रिय योजनाओं में से एक है। जिला आयुष्मान प्रभारी डॉ. के.सी. परमार के अनुसार उज्जैन में आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 4 लाख 34 हजार 76 परिवारों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, उज्जैन में 7 लाख 83 हजार 386 गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जानी है। सभी हितग्राही परिवारों और व्यक्तियों को बीमार होने पर बिना कार्ड के भी तत्काल इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश सभी अस्पताल को दिये गये हैं। उज्जैन में कुल लक्ष्य का अब तक 55 फीसदी परिवारों को ही इस योजना से जोड़ा जा चुका है। इधर विभाग के पास 31 हजार कार्ड धारकों का रिकार्ड तक नहीं हैं, ऐसे में वे पात्र हैं या अपात्र बताना मुश्किल हैं।


अभी शहर के 4 निजी हास्पिटल हैं अनुबंधित
शहर के आरडी गार्डी, चैरिटेबल अस्पताल, ग्लोबल आर्थो, और हॉस्पिटल अवंति इन चार निजी हॉस्पिटलों में आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त में इलाज हो रहा हैं। डॉ. के.सी. परमार ने बताया कि आयुष्मान भारत निरामयम योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के परिवार का हर साल 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज इन निजी अस्पतालों में भी करवाया जा रहा हैं। इसमें परिवार के आकार या उम्र की कोई सीमा नहीं है। यदि कोई पात्र हैं लेकिन कार्ड नहीं है तो वह संबंधित अस्पताल में दस्तावेज देकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकता हैं।

Share:

Next Post

चंद्रयान-3 मिशन के एक वैज्ञानिक हैं उज्जैन के दामाद, भेजी बधाईयाँ

Thu Aug 24 , 2023
वैज्ञानिक हर्ष दशोरा का उज्जैन में हैं ससुराल, 13 सालों से इसरो के साथ जुड़ा हैं करियर उज्जैन (मोहित शर्मा) । चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग ने देशवासियों को गौरवान्वित कर दिया है और विश्वपटल पर एक नई पहचान बनाई है। चंद्रयान-3 मिशन में देश भर के कई होनहार वैज्ञानिकों ने काम किया है। जो देश […]