बड़ी खबर

अतीक अहमद और अशरफ के तीनों हत्यारों की 4 दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर


प्रयागराज । अतीक अहमद और अशरफ (Atiq Ahmed and Ashraf) के तीनों हत्यारों (Three Killers) की 4 दिनों की पुलिस रिमांड (4 Days Police Remand) कोर्ट ने (By Court) मंजूर कर ली (Approved) । एसआईटी ने 7 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट ने 4 दिनों की ही मंजूरी दी । यूपी एटीएस बुधवार सुबह तीनों हमलावरों को कोर्ट में पेश किया। तीनों आरोपियों को प्रतापगढ़ जेल से यहां लाया गया।


इस हत्याकांड से पर्दा उठाने के लिए यूपी एटीएस ने कोर्ट से 14 दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने हमलावरों को चार दिन तक हिरासत में लेकर पूछताछ करने की इजाजत दी है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किए जाने के समय कोर्ट परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात थे। शहर में भी सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं।

बता दें कि तीनों शूटर्स अरुण मौर्य, सनी सिंह और लवलेश तिवारी ने गत 15 अप्रैल की रात उस समय अतीक और अशरफ को गोलियों से छलनी कर दिया जब उन्हें मेडिकल के लिए अस्पताल लाया गया था। अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए जब अस्पताल लाया जा रहा था तो वहां पर मीडिया लाइव कवरेज कर रहा था। अतीक और अशरफ पर हमले की घटना कैमरों में कैद हुई।

पुलिस ने तीनों हमलवारों को मौके पर गिरफ्तार किया। इसके बाद इन्हें प्रयागराज के नैनी जेल में रखा गया। फिर इनकी सुरक्षा को देखते हुए इन्हें नैनी जेल से प्रतापगढ़ की जिला जेल में शिफ्ट किया गया। आरोपियों का कहना है कि ये अतीक और अशरफ की हत्या कर अपना नाम कमाना चाहते थे। हालांकि, उनकी इन बातों पर पुलिस भरोसा नहीं कर रही है। हमलावरों ने इस हत्याकांड को जिस तरह से अंजाम दिया उससे गहरी साजिश की बू आ रही है। पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच में जुटी है। समझा जाता है कि चार दिनों की पूछताछ में तीनों आरोपी अहम सुराग दे सकते हैं।

Share:

Next Post

महाकाल के भक्तों के लिए खुशखबरी, अब घर बैठे मंदिर के गर्भग्रह में कर सकेंगे अभिषेक

Wed Apr 19 , 2023
उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर मे आने और यहां गर्भग्रह मे पहुंचकर बाबा महाकाल का जलाभिषेक करने की मनोकामना सभी श्रद्धालुओं की रहती है. अब तक की व्यवस्थाओं के अनुरूप श्रद्धालुओं को इस सुविधा के लिए ऑफलाइन 1500 रुपए की रसीद कटवाना पढ़ती थी लेकिन मई माह से श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति गर्भग्रह में […]