विदेश

चीन के हुबेई प्रांत के एझोउ शहर में रैंप ब्रिज गिरने से 4 लोगों की मौत, 8 हुए घायल

बीजिंग। चीन के हुबेई प्रांत के एझोउ शहर में एक रैंप ब्रिज (पुल) का हिस्सा गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हादसा शनिवार को दोपहर 3.36 बजे हुआ, जब एक एक्सप्रेसवे पर बने रैंप ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया।

एक्सप्रेसवे का दोतरफा यातायात हुआ बंद
अधिकारियों ने बताया कि पुल पर तीन ट्रक गिर गए। सिंगल-कॉलम ब्रिज के नीचे एक कार दब गई, इससे एक्सप्रेसवे का दोतरफा यातायात बंद हो गया। जिस समय दुर्घटना हुई उस समय अज्ञात संख्या में लोग पुल पर काम कर रहे थे।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि 198 टन वजन का एक ओवरलोड ट्रक गिरते समय दो टुकड़ों में टूट गया, जिसके नीचे दो अन्य वाहन दब गए। बचाव के लिए प्रांतीय गवर्नर और एक उप प्रांतीय गवर्नर घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, यातायात पुलिस अधिकारी और दमकलकर्मी आपातकालीन राहत कार्य में जुटे हैं। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Share:

Next Post

एयरपोर्ट पर स्‍पॉट हुई काजोल, हड़बड़ी में होने के चलते यूजर्स पूछ रहे अजीब सवाल

Mon Dec 20 , 2021
मुंबई। काजोल (Kajol) बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस (bollywood actress) में से एक हैं. फिल्मों में उनकी अदाकारी को बहुत पसंद किया जाता है. हाल ही में काजोल (Kajol) एयरपोर्ट पर स्पॉट(spot at the airport) हुईं. इस दौरान वह बहुत जल्दबाजी में नजर आईं. इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो […]