इंदौर न्यूज़ (Indore News)

400 लोगों के गवली मोहल्ला में 10 पॉजिटिव, पूरा मोहल्ला दहशत में


आशा कार्यकर्ता जाती हैं तो लोग ताला लगाकर बंद हो जाते हैं घर में
इंदौर। सरवटे बस स्टैंड से लगे गवली मोहल्ले में एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पूरा मोहल्ला दहशत में आ गया है। यहां चार सौ लोगों की बस्ती है, लेकिन उसमें करीब 10 लोग पॉजिटिव आ गए हैं। हालात यह हैं कि यहां आशा कार्यकर्ता लोगों से बात करने जाती भी हैं तो लोग ताला लगाकर घरों में बंद हो जाते हैं।
गवली मोहल्ले में मकान सटकर बने हैं और व्यापारिक क्षेत्र होने के कारण यहां कई दुकानें भी हैं। मोहल्ले के अंदर भी छोटी-छोटी दुकानें हैं, जहां दिनभर लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। 8 दिन पहले यहां एक महिला पॉजिटिव निकली थी। उसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया था। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि एक के बाद एक 9 और पॉजिटिव हो गए। उसके बाद से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। यहां जिस परिवार में मरीज पॉजिटिव आया था वह तो घर लौट आया, लेकिन क्वारेंटाइन किए गए लोग अभी तक नहीं लौटे हैं। दूसरे मरीजों की जानकारी नहीं मिलने के कारण अब यहां लोग घरों को बंद करके रहने लगे हैं। उन्हें डर है कि कहीं कोरोना का संक्रमण उनके घरों तक न फैल जाए। लोगों का कहना है कि जब भी यहां आशा कार्यकर्ता सर्वे के लिए आती हंै तो कई लोग घरों के बाहर ताला लगवाकर अंदर बंद हो जाते हैं। डॉक्टरों की टीम को सहयोग नहीं किया जा रहा।

Share:

Next Post

दुबई में फंसे 210 प्रदेशवासी कल इंदौर लौटेंगे

Sat Jul 11 , 2020
इंदौर। विदेशों में फंसे भारतीयों को एयर इंडिया और चार्टर्ड विमानों से लाया जा रहा है। पिछले दिनों दुबई में फंसे 160 से अधिक इंदौरी और प्रदेशवासी लौटे थे, उसी कड़ी में कल शारजहां से एयर इंडिया का विमान इंदौर पहुंचेगा, जिसमें लगभग 210 प्रदेशवासी रहेंगे। एयर इंडिया की यह उड़ान वंदे भारत मिशन के […]