• img-fluid

    खालिस्तानी अमृतपाल के 44 समर्थक रिहा, जांच के बाद 177 लोगों को छोड़ेगी पुलिस

  • March 25, 2023

    चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने राज्य में अमन-कानून को नुकसान पहुंचाने वाले खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह से जुड़े गिरफ्तार किए गए 44 लोगों को रिहा कर दिया है. पंजाब के सभी जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान ने ऑपरेशन के दौरान किसी भी बेकसूर व्यक्ति को परेशान न करने की स्पष्ट हिदायतें दीं थीं. पुलिस ने ऐलान कि पंजाब पुलिस 177 गिरफ़्तार व्यक्तियों को एहतियातन हिरासत से रिहा कर सकती है. वहीं अमृतपाल के साथियों को ढूंढने के लिए जम्मू के आर एस पुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी की है.

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस रेड में पुलिस ने अमरीक सिंह नाम के शख्स को हिरासत में लिया है. अमरीक सिंह अमृतपाल का करीबी है और वह उससे संपर्क में था. इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस (IGP) हैडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि राज्य में अमन-शान्ति को भंग करने के आरोप में कुल 207 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया था, जिनमें से 30 गंभीर आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं, जबकि बाकियों की गिरफ़्तारी सुरक्षा की नजऱ से एहतियात के तौर पर की गई है. उन्होंने यह भी भरोसा दिया था कि अमृत छकने और नशा छुड़ाने में शामिल लोगों को भी किसी भी तरह की परेशानी पेश नहीं आने दी जाएगी.


    अतिरिक्त डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (ADGP) लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने कहा कि जनता के बड़े हितों में और नौजवानों को परेशानी न आने देने को ध्यान में रखते हुए पंजाब पुलिस ने उन व्यक्तियों को रिहा करने का फ़ैसला किया है जिनकी आपराधिक गतिविधियों में कम भूमिका है या जो बस भावना में बह कर अमृतपाल के साथ चल पड़े थे. ऐसे 44 व्यक्तियों जिनको एहतियात के तौर पर गिरफ्तार किया गया था, उनको भविष्य में अच्छे आचरण के वादे के साथ उनके पारिवारिक सदस्यों के हवाले कर दिया गया है. आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पुलिस टीमों से तरफ से हिरासत में लिए गए बाकी व्यक्तियों की जांच की जा रही है, यदि वह किसी भी ठोस आपराधिक गतिविधियों में शामिल न पाये गए तो जल्द ही उनको भी पुलिस हिरासत में से छोड़ दिया जायेगा.

    Share:

    दंगा मुक्त हुआ UP... बना सबसे अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर वाला प्रदेश: CM योगी

    Sat Mar 25 , 2023
    लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड पेश किया. लोकभावन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सीएम योगी ने पिछले 6 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में विकास दिख रहा है. प्रदेश को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved